इसलिए पिछड़ा बांदीकुई
जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन पर धीमी गति से चलते निर्माणाधीन मरम्मत कार्य से सफाई व्यवस्था नजर नहीं आती। प्लेटफार्म 4 व 5 टूटा हुआ होना, डिस्प्ले बोर्ड नहीं होना, सफाई के पुख्ता बंदोबश्त नहीं होड्डना भी पिछडऩे के प्रमुख कारण रहे।
बांदीकुई. ग्राम सेवा सहकारी समिति लोटवाड़ा की आमसभा हुई। इसमें कुछ सदस्यों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की। उधर व्यवस्थापक का कहना है कि आमसभा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई है।
दौसा. भीम आर्मी – भारत एकता मिशन के तत्वावधान में 1 अक्टूबर को नेहरू गार्डन से अम्बेडकर सर्किल तक कैण्डल मार्च निकाला गया। भीम आर्मी सेना के जिला प्रभारी नरेश मीरवाल ने बताया कि मध्यप्रदेशे के शिवपुरी जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर खुले में शौच कर रहे दो वाल्मिकी बालकों की बेरहमी से पीट कर हत्या करने के विरोध में कैण्डल मार्च निकाला गया। इस अवसर पर वाल्मिकी समाज संगठन, मुस्लिम संगठन एवं मूल निवासी विद्यार्थी संगठन के पदाधिकारी मौजूदथे।