दौसा. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 127वीं जयंती की पूर्व संध्या पर जिला मुख्यालय स्थित एक गार्डन में भाजपा की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण शाहरा ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश संगठन प्रभारी चन्द्रशेखर एवं प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत विशमता का देश है, लेकिन फिर भी यहां अखण्डता में एकता दिखती है।
दौसा ञ्च पत्रिका. महिला बाल विकास विभाग में पिछले वर्ष फर्नीचर खरीद मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर अब कार्रवाई शुरू कर दी है। एसीबी की टीम शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित महिला बाल विभाग के सीडीपीओ (शहर) कार्यालय पहुंची। टीम ने यहां पर अलमारी, कुर्सी व टेबलों की जांच की। इधर एसीबी द्वारा मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने से खरीद एजेंसी व कार्यालयों में हड़कम्प मच गया।
एसीबी जयपुर के निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि एसीबी पुलिस उपाधीक्षक हरिनारायण मौर्य की अगुवाई में आई एसीबी टीम लालसोट रोड स्थित महिला बाल विकास के सीडीपीओ (शहर) कार्यालय पहुंची। टीम के पहुंचते ही विभाग में हड़कम्प मच गया। निरीक्षक ने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2017 में आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए अलमारी, कुर्सी व टेबलें खरीदी थी।