दौसा

उपचुनाव से पूर्व राजस्थान सरकार ने खोला पिटारा, दौसा को ये मिली सौगातें

Rajasthan News: मुख्यमंत्री ने दौसा शहर में सीवरेज मास्टर प्लान के लिए 50 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इससे आगामी वर्षों में दौसा में सीवर लाइन डलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

दौसाJul 30, 2024 / 11:20 am

Akshita Deora

Rajasthan Budget Session 2024 : राजस्थान विधानसभा में परिवर्तित बजट में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कई घोषणाएं कर दौसा जिले को सौगातें दी। इससे लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। गौरतलब है कि दौसा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव प्रस्तावित है। ऐसे में दौसा को लेकर सरकार ने घोषणाएं कर लोगों को रिझाने का प्रयास भी किया है। इससे पहले बजट भाषण में दौसा विधानसभा क्षेत्र के लिए अन्य क्षेत्रों से अपेक्षाकृत कम घोषणाएं होने से लोगों में नाराजगी थी, जो अब दूर की गई है।
मुख्यमंत्री ने दौसा शहर में सीवरेज मास्टर प्लान के लिए 50 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इससे आगामी वर्षों में दौसा में सीवर लाइन डलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। गौरतलब है कि दौसा में सीवरेज के लिए कई सालों से मांग उठ रही थी, लेकिन पानी और जनसंख्या के आंकड़ों के चक्कर में मामला अटका हुआ था। अब भजनलाल सरकार ने सीवरेज मास्टर प्लान के लिए राशि जारी कर शहरवासियों की उम्मीदों को पंख लगा दिए हैं। इसी तरह शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल नीलकंठ महादेव मंदिर पर रोप-वे की घोषणा की गई है। सावन माह में महादेव के भक्तों को सरकार ने यह भी प्रमुख सौगात दी है। इससे देवगिरी तक पहुंचने में भक्तों को सहुलियत होगी।
यह भी पढ़ें

Good News: जयपुर का पहला चौराहा कल हो जाएगा सिग्नल फ्री, आयुक्त मंजू राजपाल ने दिए निर्देश

दौसा और महुवा पर फोकस

बजट रिप्लाई भाषण में जिले के दौसा व महुवा विधानसभा क्षेत्र को लेकर ही अधिकतर घोषणाएं हुई है। इसके उपचुनाव को लेकर राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। वहीं लालसोट और बांदीकुई क्षेत्र खाली रहा। सिकराय को कुछ सौगातें मिली हैं।

डॉ. किरोड़ीलाल और शंकर शर्मा ने की थी मांग

दौसा शहर में सीवरेज, नीलकंठ रोप वे सहित अन्य विकास कार्यों के लिए कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना व पूर्व विधायक शंकर शर्मा ने मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री से मांग की थी। डॉ. किरोड़ी ने गत 18 जुलाई को पत्र में जो 8 मांग की थी, उनमें से 6 सीधे तौर पर मुख्यमंत्री ने पूरी की हैं। इधर शंकर शर्मा ने दौसा को दी गई सौगातों को लेकर मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री का आभार जताया है।
यह भी पढ़ें

IMD Heavy Rain Alert: फिर से एक्टिव होगा मानसून, इन जिलों में 2-3 दिन होगी झमाझम बारिश

विधायक राजेंद्र मीणा ने बताया कि महुवा क्षेत्र को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सड़क के लिए 20 करोड़ रुपए तथा खोहरा मुल्ला एवं मातासुला के मध्य 400 केवी जीएसएस की घोषणा की गई है। बालाहेड़ा में कृषि महाविद्यालय व गोहंडी मीना में पशु चिकित्सालय को क्रमोन्नत, खोहरा मुल्ला को उप तहसील बनाया गया है। इन घोषणाओं से क्षेत्र में खुशी की लहर है। विधायक ने बताया कि क्षेत्र में 400 केवी जीएसएस बनने के बाद विद्युत संकट का समाधान हो जाएगा। खोहरा मुल्ला उप तहसील से एक दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। विधायक ने घोषणाओं को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।

Hindi News / Dausa / उपचुनाव से पूर्व राजस्थान सरकार ने खोला पिटारा, दौसा को ये मिली सौगातें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.