मुख्यमंत्री ने दौसा शहर में सीवरेज मास्टर प्लान के लिए 50 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इससे आगामी वर्षों में दौसा में सीवर लाइन डलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। गौरतलब है कि दौसा में सीवरेज के लिए कई सालों से मांग उठ रही थी, लेकिन पानी और जनसंख्या के आंकड़ों के चक्कर में मामला अटका हुआ था। अब भजनलाल सरकार ने सीवरेज मास्टर प्लान के लिए राशि जारी कर शहरवासियों की उम्मीदों को पंख लगा दिए हैं। इसी तरह शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल नीलकंठ महादेव मंदिर पर रोप-वे की घोषणा की गई है। सावन माह में महादेव के भक्तों को सरकार ने यह भी प्रमुख सौगात दी है। इससे देवगिरी तक पहुंचने में भक्तों को सहुलियत होगी।
यह भी पढ़ें
Good News: जयपुर का पहला चौराहा कल हो जाएगा सिग्नल फ्री, आयुक्त मंजू राजपाल ने दिए निर्देश
दौसा और महुवा पर फोकस
बजट रिप्लाई भाषण में जिले के दौसा व महुवा विधानसभा क्षेत्र को लेकर ही अधिकतर घोषणाएं हुई है। इसके उपचुनाव को लेकर राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। वहीं लालसोट और बांदीकुई क्षेत्र खाली रहा। सिकराय को कुछ सौगातें मिली हैं।डॉ. किरोड़ीलाल और शंकर शर्मा ने की थी मांग
दौसा शहर में सीवरेज, नीलकंठ रोप वे सहित अन्य विकास कार्यों के लिए कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना व पूर्व विधायक शंकर शर्मा ने मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री से मांग की थी। डॉ. किरोड़ी ने गत 18 जुलाई को पत्र में जो 8 मांग की थी, उनमें से 6 सीधे तौर पर मुख्यमंत्री ने पूरी की हैं। इधर शंकर शर्मा ने दौसा को दी गई सौगातों को लेकर मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री का आभार जताया है। यह भी पढ़ें