दौसा

Rajasthan Bypoll: सीएम भजनलाल ने दौसा में किया रोड शो, समर्थकों की उमड़ी भीड़

भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के समर्थन में सीएम भजनलाल शर्मा ने रोड शो किया। इस दौरान समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नारे लगाए गए।

दौसाNov 11, 2024 / 05:19 pm

Suman Saurabh

दौसा में रोड शो करते सीएम भजनलाल शर्मा

दौसा में भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के समर्थन में सीएम भजनलाल शर्मा ने रोड शो किया। इस दौरान समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नारे लगाए गए। रोड शो के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, किरोड़ी लाल मीणा और जगमोहन मीणा मौजूद रहे। दौसा सीट पर मुकाबला काफी रोचक माना जा रहा है। किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन के मैदान में होने से जीत-हार को उनकी प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जा रहा है।
कुछ ऐसा ही कांग्रेस नेता के साथ भी हो रहा है। पार्टी हाईकमान ने कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा की जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी स्थानीय सांसद और पूर्व विधायक मुरारी लाल मीणा को दी है। दौसा पायलट परिवार का गढ़ होने के कारण कांग्रेस प्रत्याशी की जीत-हार को पायलट की प्रतिष्ठा से भी जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसे में दोनों ही पार्टियां इस सीट को जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं।

दौसा में आज सचिन पायलट का भी चुनावी कार्यक्रम

सचिन पायलट रविवार दूसरी बार दौसा के दौरे पर रहेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। इससे पहले वे 4 नवम्बर यहां प्रचार के लिए आए थे। उस वक्त कुंडल व सैंथल में जनसभा के अलावा दो दर्जन गांवों का दौरा कर कांग्रेस के लिए वोट मांगे थे। ऐसे में पायलट के दौरे से कांग्रेस को उम्मीद हैं कि प्रचार के अंतिम दौर में पार्टी के पक्ष में माहौल बनेगा।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान की सात विधानसभा सीटों के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 48 घंटे पहले यानि 11 नवंबर को चुनावी प्रचार का दौर थम जाएगा। ऐसे में दोनों पार्टियां प्रचार के अंतिम दौर में अपने प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने पर जोर दे रही है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Bypoll: कांग्रेस-BJP इन 4 सीटों पर मजबूत तो 2 पर मान रही कड़ी टक्कर, जानें 7 सीटों का समीकरण

Hindi News / Dausa / Rajasthan Bypoll: सीएम भजनलाल ने दौसा में किया रोड शो, समर्थकों की उमड़ी भीड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.