इस बार कोरोना के चलते सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित नहीं की गई। इस अवसर पर एसडीओ पुष्कर मित्तल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र सिंह गुर्जर, नगर परिषद आयुक्त सुरेन्द्र मीना, गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक राजेश उदाला, सहसंयोजक महेन्द्र गांगडिया, महेश आचार्य, मनोहर लाल गुप्ता आदि थे।
जिला कांग्रेस कमेटी ने गांधी तिराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व डाक बंगले में पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। दौसा विधायक मुरारीलाल मीना ने कहा कि केन्द्र सरकार के अध्यादेशों से किसान बर्बाद हो जाएगा। प्रदेश में कृषि विपणन पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। इससे लाखों व्यापारी, मजदूर व अन्य लोग रोजगारविहीन होंगे। ऐसे काले कानून को तुरन्त वापस लिया जाए।
इस दौरान रामजीलाल ओढ़, घनश्याम भांडारेज, कंवरपाल गुर्जर, रामनाथ राजोरिया, मन्नान खान, मनोहर गुप्ता, दीनदयाल बैरवा, राकेश चौधरी, अवधेश शर्मा, मुकेश राणा, मक्खनसिंह डोई, गोपाल सैनी, शरद नागर, नेहा निडर, सुनीता शर्मा, रुकमणि गुप्ता, कृष्णदत्त शर्मा, विनोद भंडारी, साहिल खान, मोईन खान, बालकिशन कटारिया सहित कई मौजूद थे। इसी तरह दौसा विधानसभा क्षेत्र कार्यालय में भी गांधी व शास्त्री जयंती मनाकर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। इस दौरान अवधेश शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार विधेयकों से हरित क्रांति को विफल कर रही है।
सीनियर सैकण्डरी सनराइज पब्लिक स्कूल में महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। प्रधानाचार्य विष्णुअवतार शर्मा ने गांधीजी के प्रेरक प्रसंग सुनाए। अनिता कंवर, ममता महावर, अमित तिवाड़ी, रमेश मीना, कर्णसिंह आदि ने भजन सुनाए। मुकेश बंसल, अमित सिंह, गुड्डी सिरोहिया, हरिमोहन गुर्जर, गोविंद बैरवा, निर्मल शर्मा, एलआर मीना ने भी विचार व्यक्त किए। कांग्रेस नेता सविता मीना के नेतृत्व में युवाओं ने जयंती मनाई। साहिल खान, विकास गर्ग, रणवीर गुर्जर, कमलेश मीना, गिर्राज मीना, अतुल जोरवाल आदि थे।
सिकराय. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती सिकराय में ब्लाक कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर मनाई गई। ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम मीणा ने कहा कि हमें महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान ओमप्रकाश घूमना, रामावतार अग्रवाल, प्रकाशचन्द मीना मुंडियाखेड़ा, रामावतार मीना बनेपुरा, पूर्व उपप्रधान कैलाश मीणा, मोनू सिकराय, सुरेश मीना जौपाड़ा आदि मौजूद थे।