दौसा

तीसरे दिन भी आया बघेरा

ग्रामीणों में रोष व्याप्त

दौसाApr 06, 2018 / 11:57 am

Rajendra Jain


कुण्डल . क्षेत्र में पिछले तीने दिन से बघेरे के खुलेआम विचरण करने से ग्रामीण दहशत में हैं। कुण्डल, खड़का, सिण्डोली में पहाडी क्षेत्र से सटे गांव और ढाणियों में बघेरे का विचरण पिछले तीन दिन से देखने को मिल रहा हैै, लेकिन वन विभाग की ओर से बघेरे को पकडऩे के लिए कोई ठोस कारवाई नहीं करनेे सेे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
तलाई बस स्टेण्ड के समीप भौमियाजी मन्दिर के पास बघेरे को लगातार बुधवार रात तीसरी बार देखा गया। रामसिंह सैनी ने बताया कि मंगलवार तड़के बघेरे (पैंथर) द्वारा किए गए बछड़ी का शिकार वाले स्थान और शनिवार को सिण्डोली में किए गए शिकार वाले स्थानों के आस-पास बघेरे को विचरण करता
देखा गया।
घरों से निकलना बंद
बघेरे की दहशत के चलते तलाई बस स्टैण्ड के समीप स्थित ऊपरली ढाणी की महिलाओं और बच्चों ने घरों से बाहर निकलना ही बंद कर दिया। महिलाएं खेत पर भी आठ-दस का समूह बनाकर जा रही है, वहीं बच्चों को स्कूल तक छोडना पड रहा है।

रात को फाटक खुलवाने की मांग
बसवा. कस्बे में रेलवे स्टेशन के पास में बने फाटक संख्या १४९ को रात के समय खुलवाने की मांग को लेकर लोगों ने डीआरएम के नाम स्टेशन अधीक्षक रामजीलाल मीणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया की रेलवे स्टेशन ओर न्यू कॉलोनी के बीच में फाटक संख्या १४९ है। फाटक हमेशा रात के समय बंद रहता है। मालगाड़ी खड़ी रहती है। लोगों को पांच किलोमीटर का चक्कर लगाकर आना पड़ता है। राजेन्द्र रामगुणी, मदनलाल शर्मा, बनवारी जांगिड़, पूरण सोडिया, टूण्डाराम सैनी, गिराज सैनी, दिनेश प्रजापत, दिनेश सकट, छुट्टन जांगिड़, जगदीश सैनी आदि मौजूद थे।
पेंशनर समाज की बैठक 8 को
दौसा. राजस्थान पेंशनर समाज की बैठक ८ अप्रेल को सुबह ११ बजे पेंशनर कार्यालय पर होगी। जिलाध्यक्ष हरसहाय शर्मा ने बताया कि बैठक में जिला अधिवेशन व पेंशनर्स समस्या पर चर्चा की जाएगी।
चिकित्सा शिविर कल: . बजरंग मैदान में गायत्री परिवार की ओर से चिकित्सा शिविर लगेगा। गायत्री परिवार के जिला संयोजक वैद्य मोहनलाल शर्मा ने यह जानकारी दी।

Hindi News / Dausa / तीसरे दिन भी आया बघेरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.