जसोता निवासी चेतराम बैरवा ने यहां थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि उसका बड़ा भाई गिर्राज 14 अगस्त को मोटर साइकिल पर परिवादी की पत्नी संगीता (38) व गिर्राज की पत्नी केशंता (43) को लेकर बांकी माता के जा रहा था। तभी मनोहरपुर शाहपुरा हाइवे के चलाना बालाजी मंदिर के पास पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
इससे दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें दौसा राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान संगीता की मौत हो गई, वहीं बड़े भाई गिर्राज की पत्नी केशंता की हालत गंभीर होने से जयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसने भी शुक्रवार को दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।