दौसा

Good News: अजमेर-आगरा फोर्ट ट्रेन अब इस स्टेशन पर भी रुकेगी

अजमेर आगरा फोर्ट ट्रेन AII AF EXP 22987 का राजस्थान के दौसा जिले के Mandawar Mahwa Road Railway Station MURD पर ठहराव शुरू हो गया है।

दौसाNov 18, 2022 / 04:07 pm

Santosh Trivedi

मंडावर@पत्रिका। Ajmer Agra Fort SF Express 22987 का राजस्थान के दौसा जिले के Mandawar Mahwa Road Railway Station MURD पर ठहराव शुरू हो गया है। जहां ट्रेन को राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, सांसद जसकौर मीणा व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं जनप्रतिनिधियों ने गाड़ी के ड्राइवर को माला व साफा पहनाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में लंबे समय से उठ रही मांग को मानते हुए रेल प्रशासन ने गुरुवार 17 नवंबर को मंडावर महुवा रेलवे स्टेशन पर AII AF EXP 22987 के ठहराव के आदेश जारी कर दिए। जिसकी सूचना क्षेत्र के लोगों को मिलते ही गुरुवार को मंडावर महुवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के निर्धारित समय से पहले राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा, सांसद जसकोर मीणा व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला व अनेक जनप्रतिनिधि सहित क्षेत्र के लोग भारी संख्या में स्टेशन पर पहुंच गए। जहां ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 20 मिनट देरी से स्टेशन पर पहुंची।

इस दौरान स्टेशन पर हजारों की भीड़ जमा रही। वही मंडावर रेल प्रसाशन की ओर से जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। जहां मंच से जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के लोगों को ट्रेन से लाभ लेने की बात कही। इधर विधायक हुड़ला ने 63 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की। वही मंच संचालन स्टेशन मास्टर रामप्रसाद मीणा ने किया। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक मुदित चंद्रा, वरिष्ठ रेल मण्डल वाणिज्य प्रबंधक,असिस्टेंट कमांडेड आगरा राजेश कुमार चौहान, उपखंड अधिकारी सन्तोष मीणा, तहसीलदार जयसिंह चौधरी, ईओ शुभम गुप्ता,सीओ महुवा ब्रजेश कुमार थाना इंचार्ज जितेंद्र सोलंकी सहित कई लोग मौजूद थे।

समर्थकों ने लगाए जयकारे
अजमेर आगरा फोर्ट ट्रेन के ठहराव को लेकर क्षेत्र के लोग लंबे समय से मांग कर रहे थे। क्योंकि इस ट्रेन से व्यापारी श्याम को जयपुर जाकर सुबह आराम से लौट सकते हैं। वही कर्मचारी भी अप डाउन कर सकते हैं। स्टेशन पर नेताओं के समर्थक कार्यकर्ता अपने अपने नेताओं के समर्थन में दूर दूर से पहुंचे। जहां उन्होंने अपने अपने नेताओं के समर्थन में जमकर जयकारे लगाकर माहौल बनाया।

ट्रेन के ठहराव को लेकर नेताओं में श्रेय लेने की होड़

murd.jpg

ट्रेन को लेकर क्षेत्र के लोग व जनप्रतिनिधि काफी लंबे समय से मांग कर रहे थे। जहां ट्रेन के ठहराव को लेकर रेल मंत्री व रेल के उच्च अधिकारियों से क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि व लोग मिले और ट्रेन के ठहराव की मांग की। गुरुवार को ट्रेन के ठहराव से पहले से ही क्षेत्र के नेताओ में श्रेय लेने की होड़ मच गई। नेताओं के समर्थक अपने अपने नेताओं के द्वारा गाड़ी के ठहराव के दावे करते दिखाई दिए। वहीं नेता भी अपने भाषण के दौरान गाड़ी के ठहराव का श्रेय लेते दिखाई दिए।

Hindi News / Dausa / Good News: अजमेर-आगरा फोर्ट ट्रेन अब इस स्टेशन पर भी रुकेगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.