इसके बाद कच्ची घोड़ी नृत्य, पद दंगल, बहरुपिया कला, कठपुतली, शहनाई वादन आदि की प्रस्तुति देखकर पर्यटक मंत्रमुग्ध हो गए। वहीं जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार एवं विधायक भागचंद सैनी टांकडा की मौजूदगी में सांस्कृतिक संध्या भी हुई। इसमें राज्य के कई कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी।