दौसा

विश्व प्रसिद्ध चांद बावड़ी पर दो दिवसीय आभानेरी फेस्टिवल का आगाज आज से

Chand Baori Abhaneri: राजस्थान पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से आठवीं सदी में निर्मित विश्व प्रसिद्ध 19. 5 मीटर गहरी आभानेरी की चांद बावड़ी पर दो दिवसीय आभानेरी फेस्टीवल का आगाज सोमवार से होगा।

दौसाOct 16, 2023 / 10:49 am

Santosh Trivedi

चांद बावड़ी के दीदार के लिए पहुंचे विदेशी पर्यटक।

बांदीकुई/आभानेरी. राजस्थान पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से आठवीं सदी में निर्मित विश्व प्रसिद्ध 19. 5 मीटर गहरी आभानेरी की चांद बावड़ी ( Chand Baori Abhaneri ) पर दो दिवसीय आभानेरी फेस्टीवल का आगाज सोमवार से होगा। इस दौरान फूलों व रंगीन लाइटिंग से आर्कषक सजावट होगी। विभिन्न सांस्कृतिक व लोक कलाओं की प्रस्तुति के साथ ही पर्यटकों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार आभानेरी फेस्टीवल के तहत चांद बावडी पर सोमवार सुबह 9 से शाम 5 बजे तक राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस दौरान शमशाद बांदीकुई व टीम की ओर से बहुरूपिया, बनवारीलाल बस्सी व टीम की ओर से कच्ची घोडी नृत्य, कपिल जयपुर व दल की ओर से शहनाई वादन, राजू भाट जयपुर व टीम की ओर से कठपुतली नृत्य, प्रभुलाल सवाई गेटोर व टीम की ओर से घेरा पद दंगल की प्रस्तुति होगी। वहीं नुक्कड नाटक व निशुल्क ऊंटगाडी सवारी भी होगी।

इसके बाद शाम 7 से 9 बजे तक सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी। इसमें अवध संगीतकार वंदना मिश्रा लोक गायन की प्रस्तुति देंगी। इसी प्रकार मंगलवार को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक लोक कलाकारों की प्रस्तुति एवं शाम 7 से 9 बजे तक भारतीय कला संस्थान की ओर से रासरंग रसिया की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं दूसरी ओर रविवार को काफी संख्या में विदेशी एवं स्थानीय पर्यटक चांद बावडी के अनूठे स्थापत्य को निहारने पहुंचे।

नवरात्रा पर हर्षद माता मन्दिर में विशेष पूजा अर्चना

 

चांद बावडी के समीप स्थित हर्षद माता मन्दिर पर नवरात्रा के पावन पर्व पर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इस दौरान शहनाई वादन किया गया। काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर मनोकामना की। इस मन्दिर की ताखों में रखी हुई सुन्दर मूर्तियां जीवन के धार्मिक व लौकिक दृष्यों को दर्शाती है। जो इस मन्दिर की मुख्य विशेषता है।

Hindi News / Dausa / विश्व प्रसिद्ध चांद बावड़ी पर दो दिवसीय आभानेरी फेस्टिवल का आगाज आज से

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.