scriptचारधाम की यात्रा कर लौट रहे यात्रियों से भरी बस पलटी, 30 घायल, मौके पर मची चीख-पुकार | A bus full of passengers returning from Chardham Yatra overturned, 30 injured, there was screaming and crying on the spot | Patrika News
दौसा

चारधाम की यात्रा कर लौट रहे यात्रियों से भरी बस पलटी, 30 घायल, मौके पर मची चीख-पुकार

मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाइवे 21 पर स्थित अंतरहेड़ा के पास गुरुवार रात चार धाम की यात्रा कर लौट रहे यात्रियों से भरी एक निजी बस अनियंत्रित होकर रोड से नीचे खाई में पलट गई।

दौसाJun 07, 2024 / 06:27 pm

Kamlesh Sharma

दौसा। मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाइवे 21 पर स्थित अंतरहेड़ा के पास गुरुवार रात चार धाम की यात्रा कर लौट रहे यात्रियों से भरी एक निजी बस अनियंत्रित होकर रोड से नीचे खाई में पलट गई। इससे उसमें सवार करीब 30 श्रद्धालु घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने सिकराय में भर्ती कराया। जहां से 17 घायलों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया, वहीं जिला अस्पताल से भी 3 गंभीर घायलों को जयपुर रैफर कर दिया है।
थाने के ड्यूटी अधिकारी हैड कांस्टेबल राजेश्वर सिंह ने बताया कि बस में सवार लोग चार धाम की यात्रा के बाद गुरुवार को वृंदावन उत्तरप्रदेश में रुके थे। इस दौरान देर रात वृंदावन से रवाना होकर भीलवाड़ा जा रहे थे।
आंतरहेड़ा के पास चालक की लापरवाही से बस अनियंत्रित हो होकर रोड से करीब 10 फिट नीचे पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। जिसे सुनकर आसपास रह रहे लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। पुलिस ने हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त बस को थाने में खड़ा करवा दिया है।
जिला अस्पताल से तीन जयपुर रेफर

पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर घायल जमना लाल सुथार, प्रेम देवी सुथार, सुगनी देवी, गुमान देवी गुर्जर, बरदीशंकर शर्मा, संगीता पुत्री जमुना लाल, बादाम देवी कुमावत, सीतादेवी, बबली, बीना देवी, पुष्प देवी, भैंरू लाल, फूलदेवी, गोपाल, अनूप देवी और अन्य सभी जिला भीलवाड़ा निवासी को सिकराय से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टर दिनेश मीना ने बताया कि जिला अस्पताल में आए घायलों में से तीन की हालत गंभीर थी। जिसके चलते उन्हें जयपुर रेफर कर दिया है।

Hindi News / Dausa / चारधाम की यात्रा कर लौट रहे यात्रियों से भरी बस पलटी, 30 घायल, मौके पर मची चीख-पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो