जानकारी के अनुसार जगदीश मीना की पत्नी खेत में बनी टंकी पर नहा रही थी। इस दौरान आर्यन वहां खेल रहा था। अचानक बालक का पैर फिसल गया और मां के सामने खुले पड़े बोरवेल में गिर गया। इस पर मां ने शोर मचाकर अन्य परिजनों व ग्रामीणों को बुलाया। पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार, लालसोट एएसपी दिनेश अग्रवाल, विधायक दीनदयाल बैरवा, एसडीएम यशवंत मीना, नांगल राजावतान डीएसपी चारुल गुप्ता, थाना प्रभारी मालीराम सहित कई अधिकारी मौके पर राहत कार्य को तेजी से कराने में लगे रहे। जिला कलक्टर ने बताया कि बोरवेल में से बालक की मूवमेंट नजर आई है, उसे सकुशल बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।