प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक ट्रक लहराते हुए जयपुर से बालाजी मोड़ की तरफ आ रहा था। जिसने पहले एक फलों से भरी पिकअप को टक्कर मारी, लेकिन वह बच गया। इसके बाद ट्रक लहराते हुए महुवा रोड पर किनारे खड़ी एक कार पर आकर पलट गया। आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और कार सवार लोगों को बाहर निकालने के प्रयास में जुट गए।
जेसीबी और क्रेन की सहायता से कार को निकाला
मानपुर सीओ दीपक मीना और बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर दो जेसीबी और एक क्रेन को बुलवाया गया। करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद ट्रक के नीचे फंसी कार को बाहर निकाला। कार में फंसे तीनों लोगों को सिकराय अस्पताल में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में तीनों मृतक धौलपुर निवासी हैं। यह भी पढ़ें