scriptहमें अस्पताल परिसर को रखना है स्वच्छ व साफ:डॉ. कुरेले | We have to keep the hospital premises neat and clean: Dr. Kurele | Patrika News
दतिया

हमें अस्पताल परिसर को रखना है स्वच्छ व साफ:डॉ. कुरेले

स्वच्छता रैली के साथ नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर किया जागरूक
 

दतियाAug 20, 2023 / 12:41 pm

Avinash Khare

हमें अस्पताल परिसर को रखना है स्वच्छ व साफ:डॉ. कुरेले

हमें अस्पताल परिसर को रखना है स्वच्छ व साफ:डॉ. कुरेले

हमें अस्पताल परिसर को रखना है स्वच्छ व साफ:डॉ. कुरेले
दतिया। हमें अस्पताल परिसर को स्वच्छ और साफ रखना है। लेकिन यह तभी संभव है जब हम और आप मिलकर इस बात का ध्यान रखें इसके लिए हमें हर सप्ताह थोड़ा समय निकालकर अस्पताल परिसर में साफ-सफाई पर ध्यान देना होगा। यदि हमें कोई भी व्यक्ति गंदगी फैलाते मिलता है तो हमें उसे रोकना होगा। जब हमारे अंदर कचरे को उसेक नियत स्थान पर डालने की आदत आ जाएगी तभी हमारी स्वच्छता के प्रति ली गई यह शपथ सार्थक होगी। उक्त बात सीएमएचओ डॉ. आरबी कुरेले ने जिला चिकित्सालय में स्वच्छता को लेकर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कही।
उन्होंने कायाकल्प अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय परिसर में बने हर्बल पार्क में एक कदम स्वच्छता की ओर का नारा देकर सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. केसी राठौर, समाजसेवी डॉ. राजू त्यागी, आरएमओ डॉ. दिनेश तोमर, डॉ. वीके वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी डॉ. जयंत यादव, स्वदेश ग्रामोत्थान समिति के संचालक रामजीशरण राय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अवसर पर सीएस डॉ. राठौर ने सभी से अपील की है कि अस्पताल परिसर में गंदगी एवं कचरा न फैलाएं व अस्पताल को स्वच्छ व साफ रखने में हमारी मदद करें। वहीं समाजसेवी डॉ. त्यागी ने मरीजों के अटेंडरों से कहा कि अस्पताल परिसर को अपने घर-आंगन की तरह समझे एवं कचरा कूड़ादान में ही डालें। कार्यक्रम का संचालन दीप्ति वर्मा ने एवं आभार आएमओ डॉ. डीएस तोमर ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सोनम पाटिल, संध्या ठाकुर समेत अस्पताल का स्टाफ उपस्थित रहा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ncmzh
लघुनाटक की दी प्रस्तुती

जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर जिला चिकित्सालय के स्टाफ एवं सिद्धीविनायक कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा लघुनाटक की प्रस्तुती के माध्यम से अस्पताल को स्वच्छ एवं साफ बनाए रखने के लिए सर्व समाज को जागरूकता का संदेश दिया। साथ ही बताया कि अस्पताल परिसर में किसी भी प्रकार की गंदगी न फैलाएं एवं गुटखा व तंबाकू का सेवन न करें।

Hindi News / Datia / हमें अस्पताल परिसर को रखना है स्वच्छ व साफ:डॉ. कुरेले

ट्रेंडिंग वीडियो