scriptखुले में मुखाग्नि को मजबूर ग्रामीण, सड़क किनारे हुआ बुजुर्ग का अंतिम संस्कार | villagers forced to open fire last rites of elder took on roadside | Patrika News
दतिया

खुले में मुखाग्नि को मजबूर ग्रामीण, सड़क किनारे हुआ बुजुर्ग का अंतिम संस्कार

-विकास के दावों की पोल खोलती तस्वीरें-यहां खुले में अंतिम संस्कार करना बनी मजबूरी-जिला मुख्यालय से सटे गांव में मुक्तिधाम तक नहीं-सड़क किनारे हुआ बुजुर्ग का अंतिम संस्कार

दतियाFeb 05, 2022 / 10:39 pm

Faiz

News

खुले में मुखाग्नि को मजबूर ग्रामीण, सड़क किनारे हुआ बुजुर्ग का अंतिम संस्कार

दतिया. मध्य प्रदेश के दतिया जिले में शासन की विभिन्न योजनाओं के हवाले से भले ही विकास के बड़े – बड़े वादे और दावे किए जाते हों, लेकिन सच्चाई इससे अलग ही बयां होती है। ताजा मामला जिला मुख्यालय से चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांवों का है, जहां अब तक लोगों का अंतिम संस्कार करने के लिए मुक्तिधाम तक नहीं है।

आलम ये है कि, मुक्ति धाम न होने की वजह से ग्रामीणों को खुले में ही अपने मृतक का अंतिम संस्कार करना पड़ता है। ये विधा यहां के सिर्फ एक गांव की ही नहीं है, यहां कई गांव मुक्ति धाम का अभाव झेलते हुए अपने मृतकों को कहीं सड़क के किनारे तो कहीं किसी खेत पर अंतिम संस्कार करते दिखाई देते हैं।

 

यह भी पढ़ें- कचरे के ढेर में मिला 17 साल की लड़की का बुरी तरह जला शव, रात को अचानक हो गई थी गायब


सड़क किनारे किय गया बुजुर्ग का अंतिम संस्कार

https://www.dailymotion.com/embed/video/x87nek3

शनिवार को दतिया तहसील के ग्राम पलोथर में राजेंद्र पंडा नामक एक बुजुर्ग की मौत हो गई। यहां भी मुक्तिधाम के अभाव में चलते उनके परिजन को मजबूरन उन्हें सड़क किनारे खुले में अंतिम संस्कार करना पड़ा। गांव में मुक्तिधाम न होने से ग्रामीणों को खास तौर पर बरसात के दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अंतिम संसक्रा में शामिल ग्रामीणों का कहना है कि, कई बार संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में अर्जी भी लगाई है, बवजूद इसके अबतक सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे हैं।

Hindi News / Datia / खुले में मुखाग्नि को मजबूर ग्रामीण, सड़क किनारे हुआ बुजुर्ग का अंतिम संस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो