14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनियंत्रित होकर फायरबिग्रेड पलटी, हेल्पर घायल

आग बुझाकर वापस आ रही थी फायरबिग्रेड  

less than 1 minute read
Google source verification
अनियंत्रित होकर फायरबिग्रेड पलटी, हेल्पर घायल

अनियंत्रित होकर फायरबिग्रेड पलटी, हेल्पर घायल

अनियंत्रित होकर फायरबिग्रेड पलटी, हेल्पर घायल
इंदरगढ़। जंगल में आग बुझाकर वापस आ रही फायरबिग्रेड सेंवढ़ा रोड पर ग्राम जोनिया-सेंथरी के बीच बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे फायरबिग्रेड में सवार हेल्पर घायल हो गया। वहीं चालक सकुशल बच गया। हेल्पर को उपचार के लिए इंदरगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार वन विभाग के द्वारा सूचना दी गई थी कि ग्राम थरेट के पास टोड़़ा पहाड़ गांव के पास जंगल में आग लगी है। सूचना मिलने पर नगर परिषद इंदरगढ़ की फायरबिग्रेड को चालक अनवर खान अपने साथ हेल्पर प्रेम बाल्मिक को बैठाकर आग बुझाने के लिए रवाना हुआ। जंगल में लगी आग को बुझाने के बाद जब चालक अनवर फायरबिग्रेड को लेकर वापस लौट रहा था तभी शनिवार की शाम करीब 6 बजे ग्राम सेंथरी-जौनिया के बीच अचानक से बाइक सामने आ जाने के कारण बाइक को बचाने के चक्कर में चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और फायरबिग्रेड अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और खंती में जाकर पलट गई। घटना में चालक अनवर खान सकुशल बच गया। वहीं हेल्पर प्रेम बाल्मिक घायल हो गया। जिसे तत्काल प्राइवेट वाहन की सहायता से इंदरगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।