सेंवढ़ा में सिंध नदी पर बने पुल से एक जीप अनियंत्रित होकर गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक ने जीप को संभालने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका. जीप नदी में जा गिरी और उसमें सवार सभी लोग पानी में समा गए. पानी में गिरती जीप देखकर आसपास के लोग आए और सभी सवारों को निकाला गया.
पुलिस ने बताया कि इस घटना में अनवर खान की दर्दनाक मौत हो गई। एक बच्चा रेहान समेत 5 लोग घायल हो गए। सभी उरई (यूपी) के रहने वाले हैं। अनवर वृद्धा का इलाज कराने ग्वालियर आया था। इधर, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भी घटना पर दु:ख जताया। उन्होंने कहा, 7 नवंबर को इसी पुल से ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिरी थी। इसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद 15 नवंबर को मैंने सीएम को पुल निर्माण के लिए पत्र लिखा, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।