scriptदर्दनाक: पुल से सिंध नदी में जा गिरी जीप, पानी में समा गए सभी आधा दर्जन सवार | Uncontrollable jeep fell into the Sindh in Sewdha Datia | Patrika News
दतिया

दर्दनाक: पुल से सिंध नदी में जा गिरी जीप, पानी में समा गए सभी आधा दर्जन सवार

बेकाबू जीप दतिया में पुल से नदी में गिरी, एक की मौत

दतियाDec 11, 2022 / 08:03 am

deepak deewan

sewdha_sindh.png

एक की मौत

सेंवढ़ा (दतिया). वाहनों की तेज स्पीड के कारण रोज अनेक रोड एक्सीडेंट हो रहे हैं. इन हादसों में कई लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अनेक घायल होकर अस्पताल में इलाज करा रहे हैं लेकिन वाहनों की गति पर अंकुश नहीं लगा रहे. यही कारण है कि ऐसे हादसे थमने की बजाए इनमें लगातार इजाफा ही हो रहा है. ऐसा ही एक हादसा सेंवढ़ा में हुआ जहां तेज स्पीड के कारण बेकाबू हुई एक जीप नदी में जा गिरी. इससे जीप में सवार सभी लोग पानी में समा गए. हालांकि अधिकांश लोगों को बचा लिया गया लेकिन एक सवार की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.

सेंवढ़ा में सिंध नदी पर बने पुल से एक जीप अनियंत्रित होकर गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक ने जीप को संभालने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका. जीप नदी में जा गिरी और उसमें सवार सभी लोग पानी में समा गए. पानी में गिरती जीप देखकर आसपास के लोग आए और सभी सवारों को निकाला गया.

पुलिस ने बताया कि इस घटना में अनवर खान की दर्दनाक मौत हो गई। एक बच्चा रेहान समेत 5 लोग घायल हो गए। सभी उरई (यूपी) के रहने वाले हैं। अनवर वृद्धा का इलाज कराने ग्वालियर आया था। इधर, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भी घटना पर दु:ख जताया। उन्होंने कहा, 7 नवंबर को इसी पुल से ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिरी थी। इसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद 15 नवंबर को मैंने सीएम को पुल निर्माण के लिए पत्र लिखा, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Hindi News / Datia / दर्दनाक: पुल से सिंध नदी में जा गिरी जीप, पानी में समा गए सभी आधा दर्जन सवार

ट्रेंडिंग वीडियो