बता दें कि, जिले के इंदरगढ़ रोड पर स्थित तिलेथा गांव में बीती रात एक के बाद एक आधा दर्जन से ज्यादा घरो को चोरों ने निशाना बनाया और घरो से नगदी के साथ साथ सोने – चांदी के जेवरात और कीमती सामान चोरी करके फरार हो गए। एक ही श्रेत्र में एक के बाद एक चोरी की वारदातों की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी परमानंद शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।वहीं, पुलिस जांच दल में डॉग स्क्वॉड भी शामिल है। फिलहाल, पुलिस डॉग स्क्वॉड की मदद से चोरी की वारदातों वाले सभी घरों में जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें- मर्सिडीज से स्टंटबाजी पड़ी भारी : वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्टंटबाज को दबोचा
गृहमंत्री के क्षेत्र में पुलिस को चुनौती
आपको बता दें कि, बीती रात तिलेथा गांव में जनक रावत, हरभजन रावत ,धबलू रजक, भारत , ओमप्रकाश, लोकेंद्र, छोटेलाल, बृजमोहन जातिगत रावत समुदाय वहीं कौशल और महाराज सिंह जाटव के घरों को भी चोरों ने निशाना बनाया है। चोरों ने हर घर से सोने – चांदी के आभूषण और कीमती सामान चुराया है। इस वारदात से अंचल में सनसनी फैल गई है। कुल मिलाकर, चोरों ने गृहमंत्री के क्षेत्र में पुलिस को खुली चुनौती देकर इस वारदात को अंजाम दिया है।