दतिया

पीतांबरा माई जयंती व दतिया गौरव दिवस पर तैयार होगा घूमता हुआ मंच

गृहमंत्री ने आयोजित बैठक में दिए निर्देश
 

दतियाMar 19, 2023 / 11:49 am

Avinash Khare

पीतांबरा माई जयंती व दतिया गौरव दिवस पर तैयार होगा घूमता हुआ मंच

पीतांबरा माई जयंती व दतिया गौरव दिवस पर तैयार होगा घूमता हुआ मंच
दतिया । पीतांबरा माई के प्राकट्य दिवस और दतिया गौरव दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं ।गृह मंत्री डॉ .नरोत्तम मिश्रा ने पीतांबरा पीठ परिसर में समिति के के सदस्यों और प्रशासन के साथ बैठक की।इस बार घूमता हुआ मंच बनाने का इरादा जाहिर किया। साथ ही नपा व प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस बार माई की जयंती व गौरव दिवस 24 अप्रैल को मनेगा। तैयारियों को लेकर पीतांबरा पीठ परिसर में प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बैठक ली।उन्होंने इस बार घूमता हुआ मंच बनाने की इच्छा व्यक्त की। इसके लिए उन्होंने बारादरी के पास या राजगढ़ चौराहा पर मंचबनाने की बात कही। उन्होंने इसके लिए कलेक्टर एसपी को निर्देश भी दिए । बैठक में गृह मंत्री के अलावा पीतांबरा पीठ के ट्रस्टी पं. एसपी पटेरिया,आचार्य पं. श्री राम पंडा, आचार्य डॉ. चंद्र मोहन दीक्षित चंदा गुरु, आचार्य विष्णु कांत मुडि़या,आचार्य याग्यवल्क द्विवेदी नपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला, कलेक्टर संजय कुमार, एसपी अमन सिंह राठौड़ मंचासीन रहे। संचालन मनोज गोस्वामी ने किया।
बगलामुखी देवी का छत्र भी जाएगा

बैठक में आचार्य मुडि़या नेसुझाव दिया कि इस बार रथयात्रा में बगलामुखी देवी का छत्र भी उनकी प्रतिमा के ऊपर लगाया जाए।इंदौर से ऐसी मालाएं रथयात्रा के दिन मंगाने का सुझाव दिया जो ज्यादा देर तक ताजा रह रहती हैं।
इस बार भी मुख्यमंत्री और वसुंधरा राजे खींचेगे रथ

गृहमंत्री ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और पीतांबरा पीठ ट्रस्ट के अध्यक्ष वसुंधरा राजे से बात कर ली है। पिछले बार की तरह दोनों ही पीतांबरा माई और स्वामी जी के रथ के आगे लगेंगे।
कन्हैयालाल मित्तल का नाम फाइनल

इस बार पीतांबरा माई जयंती व दतिया गौरव दिवस दो दिवसीय होगा। 23 अप्रैल को भजन गायक चित्र- विचित्र के आने की चर्चा है। वहीं 24 अप्रैल को ख्यात भजन गायक कन्हैया लाल मित्तल का नाम तय हो गया है।

Hindi News / Datia / पीतांबरा माई जयंती व दतिया गौरव दिवस पर तैयार होगा घूमता हुआ मंच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.