सरपंच की इस करतूत के बाद गुस्से में आग बबूला महिला अगले दिन सरपंच के घर पहुंच गई, जहां न सिर्फ उसने सरपंच की करतूत पर उसकी खबर ली, बल्कि चप्पल से पिटाई कर दी। इस दौरान वाद-विवाद भी हुआ। वहीं इस दौरान इस पूरे घटनाक्रम को वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया, जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- चमत्कार! ये पत्थर की नाव पानी में नहीं डूब रही, ऊपर सवार हैं श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
महिला द्वारा सरपंच के घर पहुंचकर उसकी खबर गिरी करने के दौरान मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोगों ने महिला और सरपंच के बीच हुए विवाद को शांत कराकर महिला को वहां से रवाना कर दिया। हालांकि, दोनों पक्षों की ओर से अबतक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। फिलहाल, सरपंच को चप्पल मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल वायरल हो रहा है।