scriptरेलवे जल्द बदल सकता है बुंदेलखंड एक्सप्रेस का नाम, प्रस्ताव तैयार, ये होगा नया नाम | railway will change name of bundelkhand express | Patrika News
दतिया

रेलवे जल्द बदल सकता है बुंदेलखंड एक्सप्रेस का नाम, प्रस्ताव तैयार, ये होगा नया नाम

पीतांबरा एक्सप्रेस नाम तय करने के लिए जोनल स्तर से प्रस्ताव तैयार कर भेजा बोर्ड

दतियाMay 25, 2022 / 11:50 pm

हुसैन अली

रेलवे जल्द बदल सकता है बुंदेलखंड एक्सप्रेस का नाम, प्रस्ताव तैयार, ये होगा नया नाम

रेलवे जल्द बदल सकता है बुंदेलखंड एक्सप्रेस का नाम, प्रस्ताव तैयार, ये होगा नया नाम

दतिया. ग्वालियर से चलकर वाराणसी की ओर जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस का नाम जल्द ही पीतांबरा एक्सप्रेस हो सकता है। इसके लिए मंडल और जोन स्तर से प्रस्ताव तैयार हो गया है। रेलवे बोर्ड के विचाराधीन है। करीब ढाई महीने पहले पीतांबरा माई जयंती आयोजन समिति ने इसका आग्रह क्षेत्रीय विधायक व गृहमंत्री व सांसद संध्या राय से किया था।
ग्वालियर से चलकर वाराणसी की ओर जाने वाली और वाराणसी से वापस ग्वालियर की ओर जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस का नाम बदलने के लिए करीब ढाई माह पहले क्षेत्रीय सांसद संध्या राय ने पत्र लिखा था। केंद्रीय मंत्री और रेलवे बोर्ड को लिखे गए पत्र में उल्लेख किया गया था की दतिया में पीतांबरा माई विराजमान हैं। माई की जयंती पर रथयात्रा की की शुरुआत भी अब शुरू हो गई है। लिहाजा बुंदेलखंड एक्सप्रेस का नाम पीतांबरा एक्सप्रेस किया जाए ताकि दतिया की अलग पहचान बने। इसके लिए पीतांबरा माई जयंती के सदस्यों ने पहले समिति के मुख्य संरक्षक व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से आग्रह किया था। इसके बाद क्षेत्रीय सांसद संध्या राय से मुलाकात की थी उन्हें मांग पत्र दिया था ।इसी आधार पर सांसदों की बैठक में उन्होंने यह मुद्दा उठाया था ।मुद्दा उठने के बाद झांसी रेल मंडल स्तर और फिर इलाहाबाद जोन से प्रस्ताव तैयार हुआ और रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है। संभावना जताई जा रही है जल्द ही गाड़ी का नाम बदल जाएगा।
कैसे हुई थी शुरुआत

पीतांबरा माई जयंती चार मई को आयोजित की गई थी। इसी की तैयारियों के क्रम में आयोजन समिति के सदस्यों ने मंदिरों पर जाकर बैठकें की थीं। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा और क्षेत्रीय सांसद संध्या राय ने इसके लिए प्रयास किया। अब यह रेलवे बोर्ड के विचाराधीन है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही नाम बुंदेलखंड एक्सप्रेस का नाम पीतांबरा एक्सप्रेस हो सकता है।
क्षेत्रीय सांसद मैडम के प्रस्ताव पर प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दिया है।अब बुंदेलखंड का पीतांबरा एक्सप्रेस नाम करने का अधिकार क्षेत्र रेलवे बोर्ड का है।
डॉ. शिवम शर्मा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, एनसीआर, इलाहाबाद

Hindi News / Datia / रेलवे जल्द बदल सकता है बुंदेलखंड एक्सप्रेस का नाम, प्रस्ताव तैयार, ये होगा नया नाम

ट्रेंडिंग वीडियो