दतिया

OMG 2 पर भड़के पं. प्रदीप मिश्रा, बोले-हमारे भगवान तुम्हारे मनोरंजन के लिए नहीं है, तुम्हारे बाप को मांगते दिखाओ

पंडित प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण कथा में जमकर आस्था का सैलाब उमड़ रहा है, देशभर से यहां श्रद्धालु पहुंचने के कारण कथा पांडाल में पैर रखने की जगह भी नहीं बच रही है, ऐसे में कई श्रद्धालु धूप में भी खड़े होकर कथा सुनते नजर आए, आयोजकों द्वारा पांडाल को बड़ा किया गया। कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 पर भड़के।

दतियाAug 12, 2023 / 01:34 pm

Subodh Tripathi

OMG 2 पर भड़के पं. प्रदीप मिश्रा, बोले-हमारे भगवान तुम्हारे मनोरंजन के लिए नहीं है, तुम्हारे बाप को मांगते दिखाओ

पंडित प्रदीप मिश्रा अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की फिल्म ओएमजी 2 पर भड़कते हुए नजर आए, उन्होंने कहा- फिल्म मेकर्स को ऐसी फिल्म बनाने के लिए शर्म आनी चाहिए, फिल्म में शंकर को दुकान पर कचौरी मांगते हुए दिखाया गया है, कभी तुम्हारे बाप को कचौरी मांगते दिखाते तो मुझे खुशी होती। कोई हनुमान, कोई शंकर, कोई राम, कोई कृष्ण का रूप रखकर हमारी कथा में मंच के सामने, व्यासपीठ के सामने नाचता है तो कैमरे वालों से मना कर देते हैं कि एक का भी फोटो नहीं दिखना चाहिए, हमारे भगवान तुम्हारे मनोरंजन के लिए नहीं हैं।


पंडित प्रदीप मिश्रा कुबेरेश्वर धाम सीहोर वालों की कथा मध्यप्रदेश के दतिया जिले में चल रही है, यहां देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने के लिए पहुंचे तो शुक्रवार को कथा पांडाल ही छोटा पड़ गया, जिसे आयोजकों द्वारा बढ़वाया गया, कथा 14 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक चलेगी। यहां आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए भोजन, पानी और पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाएं भी की गई है।

 

 

प्रदेश में सात दिन कथा क्यों नहीं?
कथा के दौरान एक महिला ने पंडित प्रदीप मिश्रा को लिख कर भेजा कि आप मध्यप्रदेश के बाहर सात दिन की कथा करते हो लेकिन प्रदेश में पांच दिन की ही कथा क्यों करते हो। इसके अलावा दो महिलाओं ने मंच से अपने अनुभव सुनाए। भंडारे में उमड़ रही भीड़: शिवलिंग निर्माण और कथा सुनने के अलावा प्रतिदिन लाखों की संख्या में भंडारे में भी श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। शुक्रवार को कथा स्थल पर कार्यक्रम संयोजक आर बी श्रीवास्तव, अध्यक्ष आर पी नीखरा, सचिव प्रभुदयाल अहिरवार, पारीक्षत मदन कुशवाह मौजूद रहे।

shiv2.jpg

भांडेर रोड दतिया पर प्रख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा के दूसरे दिन पार्थिव शिवलिंग निर्माण, रुद्राभिषेक एवं भंडारे का आयोजन हुआ । पार्थिव शिवलिंग निर्माण करने और कथा सुनने के लिए दतिया के अलावा मध्यप्रदेश के अन्य जिलों व दूसरे राज्यों से भी श्रद्धालु आ रहे हैं। कथा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंच गई है। प्रशासन द्वारा कथा स्थल पर सभी आवश्यक इंतजाम किए जाने के साथ सुरक्षा व वाहन पार्किंग की पुख्ता व्यवस्था की वजह से श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है।

 

30 डंपर से ज्यादा मिट्टी के बनाए शिवलिंग

श्रावण मास में पार्थिव शिवलिंग निर्माण का विशेष महत्व होने से कथा स्थल पर प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु शिवलिंग निर्माण करने पहुंच रहे हैं। कथा स्थल पर अब तक श्रद्धालुओं द्वारा 30 डंपर से ज्यादा मिट्टी से शिवलिंग का निर्माण किया जा चुका है। शिवलिंग निर्माण के लिए समिति द्वारा करीब एक सैकड़ा लोगों को मिट्टी के गोले बनाने के लिए लगाया गया है। शिवलिंग निर्माण, पूजन व रुद्राभिषेक के पश्चात प्रतिदिन शिवलिंग का विसर्जन किया जा रहा है।

Hindi News / Datia / OMG 2 पर भड़के पं. प्रदीप मिश्रा, बोले-हमारे भगवान तुम्हारे मनोरंजन के लिए नहीं है, तुम्हारे बाप को मांगते दिखाओ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.