
31 हजार दीपों से जगमगाया पीतांबरा पीठ
31 हजार दीपों से जगमगाया पीतांबरा पीठ
दतिया। पीतांबरा माई के प्राकट्योत्सव की पूर्व संध्या पर पीतांबरा पीठ पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने 31 हजार दीपक जला कर माई के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।
कार्यक्रम आयोजक समाजसेवी डॉ राजू त्यागी ने बताया कि दीपोत्सव के दौरान दो क्ंिवटल सरसों का तेल एवं 15 किलो देशी घी के दीपक जलाए गए। दीपों को जलाने के लिए 11 किलो रुई की बाती का इस्तेमाल किया गया। माई की सात बजे होने वाली आरती के पश्चात दीप प्रज्वलन शुरू हुआ। इस दौरान हरिद्रा सरोबर पूरी तरह दीपों की रोशनी से जगमम नजर आया। दीपोत्सव के दौरान मंदिर परिसर को 5100 पीले के रंग के गुब्बारों से सजाया गया था। 31 हजार दीपों के अलावा देशी घी के पांच बड़े दीपक पीतांबरा माई, स्वामी जी महाराज के समाधि स्थल, वनखंडेश्वर महादेव, धूमावती माई तथा हरिद्रा सरोवर में प्रज्वलित किए गए। कार्यक्रम में मंदिर के सेवकों, सरस्वती शिशु मंदिर भरतगढ़ के आचार्य एवं छात्र, महिलाओं, शिक्षकों, एवं महिला बाल विकास का सहयोग रहा। इस अवसर पर गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
ट्रांंसफार्मरों पर तैनात रहेंगे अधिकारी
रथ यात्रा के दौरान बिजली वितरण व्यवस्था में किसी तरह की समस्या न आए और आपात स्थिति से निबटने के लिए रथ यात्रा मार्ग पर पडऩे वाले सभी ट्रांसफार्मरों पर प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक स्तर के 25 अधिकारी मौजूद रहेंगे। अधिकारियों के अलावा रथ यात्रा मार्ग में बिजली कंपनी के एक सैकड़ा कर्मचारी तैनात रहेंगे। साथ ही रथ यात्रा के पीछे बिजली कंपनी का एक विशेष वाहन भी चलेगा।
Published on:
24 Apr 2023 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
