14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका ड्राइंग प्रतियोगिता- बच्चों ने कागज पर उकेरे प्रतिभा के रंग

ड्राइंग प्रतियोगिता के साथ ही बच्चों के मनोरंजन एवं उत्साहवर्धन के लिए एसआरआई संस्थान द्वारा बाल मेला एवं लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification
patrika.jpg

दतिया. बच्चों को चित्रकला के प्रति जागरूक करते हुए उनमें स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का भाव लाने के लिए पत्रिका द्वारा शनिवार को रावतपुरा सरकार इंस्टीटयूशन के सहयोग से एक विशाल ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सैंकड़ों बच्चों द्वारा शामिल होकर कोरे कागज पर प्रतिभा के रंग उकेरे जा रहे हैं, कोई जीव-जंगल, तो कोई पर्यावरण जागरूकता तो कोई महापुरुषों के चित्र बनाकर आपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहा है।

पत्रिका एवं श्रीरावतपुरा सरकार इंस्टीटयूशन द्वारा बच्चों के लिए आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता 28 जनवरी को सुबह 9.30 बजे से झांसी रोड स्थित रावतपुरा कॉलेज परिसर में शुरू हुई, इस प्रतियोगिता में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के सैंकड़ों बच्चे शामिल हुए। जिन्होने ड्राइंग शीट पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एक से बढक़र चित्र बनाकर स्वच्छता, पर्यावरण जागरूकता और देशभक्ति का संदेश दिया।

चित्रकला प्रतियोगिता जूनियर, सुपर जूनियर एवं सीनियर तीन वर्गों आयोजित की गई, तीनों वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओ को पुरस्कृत किया गया साथ ही अन्य 10 प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जा रहे हैं, इस अवसर पर समाजसेवी और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। बच्चों को ड्राइंग शीट भी उपलब्ध कराई गई थी, ताकि बच्चों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।

बच्चों के लिए लगा बाल मेला व लकी ड्रा
ड्राइंग प्रतियोगिता के साथ ही बच्चों के मनोरंजन एवं उत्साहवर्धन के लिए एसआरआई संस्थान द्वारा बाल मेला एवं लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया।

जानिये क्या कहते हैं समाजसेवी और जनप्रतिनिधि


पत्रिका एवं हमारे संस्थान द्वारा बच्चों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। उम्मीद है कि पत्रिका एवं हमारे संस्थान द्वारा की जा रही इस पहल का प्रभाव बच्चों पर पड़ेगा और वह अपने आसपास के लोगों को जागरुक करेंगे

रमेश अग्रवाल, चेयरमेन श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यशन

पत्रिका एवं श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीटयूशन द्वारा स्वच्ठता के संदेश को लेकर यह प्रतियोगिता कराई जा रही है। मैं नगरपालिका में स्वयं इस विषय को लेकर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिये प्रयासरत हूं।

प्रशांत ढेंगुला, अध्यक्ष प्रतिनिधि नपा दतिया

पत्रिका एवं श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीटयूशन द्वारा कराया जा रहा ड्राइंग प्रतियोगिता सराहनीय कार्य है। मैं स्वयं ग्रीन दतिया क्लीन दतिया जैसे सामजिक सरोकारों से जुड़ा हूं। इसलिए सभी बच्चों को आयोजन में अवश्य भेजें।

डॉ राजू त्यागी, समाजसेवी

पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से ड्राइंग प्रतियोगिता कराई जा रही है। ऐसे आयोजनों से बच्चों मे जागरूकता आती है।

दिनकर यादव, संचालक विद्या एकेडमी

रावतपुरा कॉलेज एवं पत्रिका द्वारा यह प्रतियोगिता स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करेगी। प्रतियोगिता में बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा।

अर्चना सुखानी, संचालक ज्योतिपुंज पब्लिक स्कूल दतिया

बच्चों को सामाजिक सरोकारों से जोडऩे के लिए ऐसे अभियान निरंतर होने चाहिए। रावतपुरा कॉलेज एवं पत्रिका का अभियान जरूरी है।

जीतेश खरे,संचालक बचपन स्कूल दतिया