बावजूद इसके सरकारी कर्मचारी इस गाने पर थिरकने से बाज नहीं आ रहे हैं। गाने पर ताजा वायरल वीडियो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा सामने आया है। अब इसपर सोशल मीडिया पर हाय हाय मचने लगी है। लोगों की प्रतिक्रिया है कि, कर्मचारियों के इस तरह के रवैय्ये से स्वास्थ्य विभाग की छवि धूमिल हो रही है। बता दें कि, हालिया सामने आया मामला मध्य प्रदेश के दतिया जिले के अंतर्गत आने वाले मेडिकल कॉलेज का है। जहां, मेडिकल कॉलेज के वार्ड बॉय पतली कमरिया गाने पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बिल्डर और LIC अफसरों की सांठगांठ से करोड़ों का घोटाला, बैंक फ्रॉड करने वालों पर चला EOW का डंडा
सोशल मीडिया पर मची हाय – हाय…
आपको बता दें कि, ये पहला मामला नहीं है जब सरकारी कर्मचारी ऐसे रील बनाकर विवादों में आए हैं। इससे पहले जिला चिकित्सालय के वार्ड बॉय के ठुमके लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिस पर चिकित्सा विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित करने की कार्रवाई की थी। एक बार फिर से स्वास्थ्य कर्मचारियों का गाने पर ठुमके लगाते वीडियो सामने आया है। अब देखना होगा स्वास्थ्य विभाग इन कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई करता है।