27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीखरा बने गहोई समाज के अध्यक्ष, राजीव उपाध्यक्ष बने

प्रोफेसर नीखरा के पैनल के 17 सदस्य जीते, रात एक बजे तक चली मतगणना  

2 min read
Google source verification
नीखरा बने गहोई समाज के अध्यक्ष, राजीव उपाध्यक्ष बने

नीखरा बने गहोई समाज के अध्यक्ष, राजीव उपाध्यक्ष बने

नीखरा बने गहोई समाज के अध्यक्ष, राजीव उपाध्यक्ष बने
दतिया। श्री गहोई वैश्य समाज(रजि.)के प्रतिष्ठापूर्ण निर्वाचन का परिणाम घोषित हो गया है। गहोई समाज की नवीन कार्यकारिणी रविवार को मतदान हुआ था। मतदान के पश्चात मतों की गणना की गई। मतगणना रात एक बजे तक चली। चुनाव में दो पैनल आमने - सामने होने की बजह से चुनाव कांटे का हो गया था और शहर में चर्चा का विषय बना था।

निर्वाचन के बाद हुई मतगणना में प्रोफेसर आर पी नीखरा के पैनल के 17 सदस्य चुनाव जीते हैं। जबकि दूसरे पैनल में अध्यक्ष का नाम घोषित नहीं था। मतगणना के पश्चात सोमवार को प्रोफेसर आर पी नीखरा को सर्वसम्मति से गहोई अध्यक्ष का अध्यक्ष चुना गया। उनके पैनल के जीते सभी सदस्यों ने उनके नाम पर मुहर लगाई। प्रोफेसर नीखरा को अध्यक्ष बनाए जाने की विधिवत घोषणा निर्वाचन समिति के अध्यक्ष पी डी गुप्ता ने की। जबकि राजीव गुगौरिया को उपाध्यक्ष चुना गया है। निर्वाचन समिति द्वारा सोमवार को सभी विजयी कार्यकारिणी सदस्यों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।

20 साल बाद हुआ था निर्वाचन

उल्लेखनीय है कि गहोई समाज का निर्वाचन करीब 20 साल बाद हुआ था। इस बजह से समाज के मतदाताओं ने मतदान को लेकर काफी उत्साह था। समाज के 1120 मतदाताओं में से 958 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। गौरतलब है कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रोफेसर आर पी नीखरा के पैनल में शामिल 21 सदस्यों में से 17 सदस्य कार्यकारिणी सदस्य चुने गए हैं। जबकि दूसरे पैनल में सिर्फ चार सदस्य ही अपनी जीत दर्ज करा सके। प्रोफेसर नीखरा के पैनल में चुने गए 17 कार्यकारिणी सदस्यों में अधिकांश नए चेहरे हैं।

यह चुने गए कार्यकारिणी सदस्य

गहोई वैश्य समाज की नवीन कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में शंकर सहाय सेठ, शशीकांत नीखरा, कमलेश गंधी, श्रीमोहन नीखरा, दीपक सादेले, सुमित रावत, एडवोकेट हरिओम चऊदा, संजय रावत ( गप्पू), सुनील कनकने, पंकज नगरिया, सर्वेश कुरेले, डॉ महेन्द्र चऊदा, राजेन्द्र डेंगरे ( मुनीम साहब), दीपक गंधी दीपू, निखिल इटौरिया, रामबाबू नौगरईया, राजीव गुगौरिया, मनोज सेठ, प्रोफेसर आर पी नीखरा (अध्यक्ष) निर्वाचित हुए हैं।

अब होगा कार्यकारिणी का चुनाव

अध्यक्ष का चुनाव होने के बाद अब आने वाले दिनों में नवनिर्वााचित अध्यक्ष नव निर्वाचित कार्यकारिणी की बैठक आहूत करेंगे। बैठक में समाज के मंत्री सहित विभिन्न दायित्वों को कार्यकारिणी सदस्यों को सौंपा जाएगा। बता दें कि कार्यकारिणी में मंत्री, कोषाध्यक्ष, व्यवस्थापक जैसे कई पदों पर मनोनयन किया जाता है।