बताया जा रहा है कि युवक ने पहले अपने साले की पत्नी पर गोली चलाई और फिर खुद को गोली मारी। वारदात में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आत्महत्या करने के लिए आरोपी ने एक अन्य युवक पर भी गोली चलाई जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दतिया पुलिस ने बताया कि जिले के ग्राम ररुआ जीवन में यह वारदात हुई।यहां के रहनेवाले कैलाश जाटव की पत्नी वर्षा की उसी के नंदोई राहुल जाटव ने गोली मारकर हत्या कर दी। 22 साल की वर्षा की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी राहुल जाटव यूपी के छपार का निवासी बताया जा रहा है। वर्षा को गोली मारकर कत्ल कर देने के बाद आरोपी राहुल ने खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दोनों की मौत के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
वारदात के दौरान अपनी बहन वर्षा को बचाने के लिए उसका भाई आकाश आगे आ गया था लेकिन आरोपी राहुल ने उसपर भी गोली चला दी। गोली लगने से आकाश भी घायल हो गया। उसे अस्पताल भेजा गया जहां उसका उपचार चल रहा है।