दतिया

सूर्य नमस्कार करते-करते चली गई प्रिंसिपल की जान

MP News: मध्यप्रदेश के दतिया जिले में सूर्य नमस्कार के दौरान प्रिंसिपल की हार्टअटैक से मौत हो गई।

दतियाJan 12, 2025 / 04:51 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश के दतिया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सूर्य नमस्कार करते-करते प्रिंसिपल को हार्टअटैक आ गया। जिसके चलते उनकी मौत हो गई। तबियत बिगड़ते ही उन्हें फौरन इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि, रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती और युवा दिवस के मौके पर पूरे प्रदेश में सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजित किया गया था।
दरअसल, यह पूरा मामला जिले के बड़ौनी कन्या माध्यमिक विद्यालय का है। यहां पर सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान प्रिंसिपल संतोष तिवारी की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार का सामूहिक आयोजन हर जिले कराया जाता है। जहां स्थानीय जनप्रतिनिध, शिक्षण संस्थाओं, समितियों और नागरिक सम्मिलित होते हैं। इस आयोजन में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं स्वैच्छिक रूप से शामिल होते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Datia / सूर्य नमस्कार करते-करते चली गई प्रिंसिपल की जान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.