दरअसल, यह पूरा मामला जिले के बड़ौनी कन्या माध्यमिक विद्यालय का है। यहां पर सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान प्रिंसिपल संतोष तिवारी की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार का सामूहिक आयोजन हर जिले कराया जाता है। जहां स्थानीय जनप्रतिनिध, शिक्षण संस्थाओं, समितियों और नागरिक सम्मिलित होते हैं। इस आयोजन में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं स्वैच्छिक रूप से शामिल होते हैं।