दतिया

MP News: एमपी में बड़ी कार्रवाई, लापरवाही बरतने पर कई पटवारी निलंबित

MP News: एमपी के दतिया जिले में कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 पटवारियों को निलंबित कर दिया है। बता दें कि, सरकार द्वारा राजस्व 2.0 चलाया जा रहा है।

दतियाSep 07, 2024 / 04:28 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश में दतिया जिले में कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 पटवारियों को निलंबित कर दिया है। बता दें कि, सरकार द्वारा 18 जुलाई से राजस्व महा अभियान 2.0 चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत नक्शा, सीमांकन और ईकेवाईसी से संबंधित मामलों को जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा।

लापरवाही के चलते 8 पटवारी निलंबित


मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे राजस्व अभियान 2.0 के अंतर्गत दतिया जिले में नक्शा तरमीम और ईकेवाईसी में लापारवाही करने के चलते 8 पटवारियों को निलंबित कर दिया है। इन्हें कलेक्टर संदीप कुमार माकिन द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

ये पटवारी हुए निलंबित


अतीक कुरैशी विजौरा, बेरछा तहसील सेवढ़ा


वीकेन्द्र सिंह रावत लॉच तहसील इन्दरगढ़


रचना मौर्य मैथानापाली, चर्राई तहसील भाण्डेर


विश्वराज रामकर पटवारी हल्का आसुली तहसील भाण्डेर


अरविन्द्र कुमार उदैनिया सहदौरा तहसील बड़ौनी

दीपक गुप्ता पटवारी हल्का उनाव तहसील दतिया


वृजेष सिंह रावत पटवारी गोधारी तह. बडौनी


सुमित कुमार श्रीवास्तव पटवारी बसई तहसील दतिया

संबंधित विषय:

Hindi News / Datia / MP News: एमपी में बड़ी कार्रवाई, लापरवाही बरतने पर कई पटवारी निलंबित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.