दतिया। मां पीतांबरा पीठ के लिए विख्यात और राजनीतिक दृष्टि से अति संवेदनशील तीन विधानसभा सीटों दतिया, भांडेर और सेंवढ़ा से युक्त दतिया जिले के बाशिंदे आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मन में क्या लिए हुए हैं, इसका अहसास करने के लिए निकला तो एक ही दिन में तीनों क्षेत्रों में दस्तक दे दी। सबसे पहले शहर में नागरिकों से मिले, तो उन्होंने मूलभूत सुविधाओं के अभाव का दुखड़ा सुनाया। वार्ड नंबर 33 निवासी योगेंद्र परिहार ने कहा कि पेयजल आवद्र्धन योजना पर करोड़ों रुपए खर्च हो गए। हमारे वार्ड में भी लाइन डली, लेकिन पांच साल में पानी की बूंद नहीं आई। वार्ड छह की प्रीति सेन ने कहा, लाड़ली बहना से काम नहीं चलेगा। सरकार को महंगाई कम करना चाहिए। इसी वार्ड के कमल कुकरेजा बोले, अमृत सिटी योजना में डाली गई सीवर लाइन से परेशानी है। लाइन चौक होने लगी है। सफाई न होने से लोगों के घरों के बाहर पानी भर रहा है। वार्ड 17 में राकेश ने कहा, शहर मिनी स्मार्ट सिटी योजना में शामिल है, लेकिन रात में कई जगह अंधेरा रहता है। इसी वार्ड के श्याम सेन को चार साल पहले पीएम आवास के लिए प्रमाण पत्र मिला था, लेकिन आवास आज तक नहीं मिला। इसी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खैरी के ग्रामीण शहर में हवाई अड्डा बनने की घोषणा से बहरहाल, बहुत खुश हैं। वे कहते हैं हवाई अड्डा आएगा तो और विकास भी आएगा। जमीनों के दाम अभी से ऊंचे हो गए हैं। गांव में सुविधाओं के बारे में पूछने पर कल्याण सिंह बोले, बिजली की बहुत समस्या है। वोल्टेज की वजह से सिंचाई में परेशानी होती है।
हिचकोले वाले रास्ते का भांडेर
इससे आगे हमने भांडेर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश में करते ही हमारा वाहन हिचकोले खाने लगा। हिचकोले खाते हुए हम उनाव पहुंचे। दतिया से उनाव तक की पूरी 17 किलोमीटर सड़क बीच-बीच में खुदी हुई थी। देवकीनंदन ने बताया, पूरा सफर 40-50 मिनट में पूरा होता है। दिनेश पांडे ने पूरी न हो पाई घोषणाएं गिना डालीं। खेल मैदान, महाविद्यालय और उनाव को नगर पंचायत बनाने का इंतजार ही हो रहा है। इससे पहले ग्राम ललऊआ में ग्रामीण जयपाल ने पीड़ा जताई-बिजली की लाइन जर्जर है। सड़क खराब है। नलजल योजना चालू है लेकिन पूरे गांव में पानी नहीं पहुंच रहा। आगे बालाजी मंदिर के पास दुकानदार राजीव चौबे बोले, उनाव में आसपास 25 गांव के लोग आते हैं, लेकिन स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर केवल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है।
अभावों का नाम सेंवढ़ा
आगे सेंवढ़ा विधानसभा क्षेत्र भी अभावों से जूझता नजर आया। ग्राम जुझारपुर में एक चौपाल चर्चा में शंकर सिंह कमरिया, जितेंद्र कमरिया, नाथूराम कुशवाह, बटोली जोशी ने कहा कि जुझारपुर से थैली और बानौली का रोड खराब है। 25 साल से यही हाल है। गांव में पानी निकासी की समस्या है। धीरपुरा बस स्टैंड पर आकाश पांडे ने जलभराव की समस्या बताई। ग्राम सुंदरपुरा के हरि सिंह बोले, सालों से गांव में जलभराव की समस्या है। बरसात में घुटनों तक पानी में से ग्रामीण निकलते हैं। गांव में न खंभे लगे हैं न घरेलू कनेक्शन के लिए डीपी। खेतों के ट्रांसफार्मर से बिजली लाकर काम चला रहे हैं। ग्राम झडिय़ा में बुजुर्ग नारायण बोले, मेरे जैसे कई बुजुर्गों को कई बार आवेदन देने के बाद पेंशन नहीं मिल रही।
ground report: पांच साल से टूटा स्कूल, गांव में माड़साब घर पर लगा रहे क्लास
mp election 2023: गाम में इतरो गंदीवाड़ो और मच्छरना हे पामणा हुन रात नी रुकी सके
mp election 2023 कर्जदार किसान छोड़ रहे खेती, बेचने लगे अपने खेत
mp election 2023: मवेशियों ने छीन ली किसानों की रोटी, तराई में पानी का घोर संकट
mp election 2023: मुफ्त राशन के लिए भी रुपए देते हैं, आज भी चूल्हे पर बनाते हैं खाना
जावरा और आलोट विधानसभा क्षेत्र: नदी के मुहाने पर लोग प्यासे, पलायन का भी भारी दर्द
mp election 2023: सेव, सोने और साड़ी के शहर में उद्योग विकसित नहीं होने का दर्द आज भी है