दतिया। खटीक समाज एक महत्वपूर्ण समाज है। यह समाज ताकतवार समाज रहा है। एक समय ऐसा था कि समाज ने सभी समाजों की सेवा की है। उक्त बात गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सेंवढ़ा चुंगी के पास खटीक समाज की धर्मशाला में आयोजित खटीक समाज की धर्मशाला में समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।
कार्यक्रम के अवसर पर मंत्री डॉ. मिश्रा ने खटीक समाज की धर्मशाला का बाउण्ड्रीवाल के लिए 5 लाख रूपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम के असर पर गोविंद किरार, रामसेवक किरार, पप्पू घुघोरिया, अशोक चौहान, राजकुमार घुघोरिया, दिनेश चौहान, जीतेन्द्र मेवाफरोश समेत समाज के लोग उपस्थित रहे। वहीं मंत्री डॉ. मिशअरा ने बड़ौनी मे घोटेश्वर महादेव मंदिर के पास ब्राह्राण समाज की धर्मशाला का शिलान्यास किया। इसीक्रम में मंत्री डॉ. मिश्रा ने झांसी चुंगी नाका के पास देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा का विधि विधान के साथ पूजन कर अनावरण किया। उन्होंने कहा कि झांसी चुंगी नाका चौराहा को आकर्षक एवं भव्य चौराहा के रूप में विकसित किया जाएगा। इस चौराहे को लोग मां अहिल्या बाई चौराहा के नाम से जानेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोहर बघेल ने की। इस अवसर पर कैलाश बघेल, दीनदयाल बघेल, हरीराम पाल, रामसेवक पाल, जसवंत बघेल, एमपी सिंह बघेल, बेटी बघेल, चतुर सिंह पाल आदि उपस्थित रहे।
महिलाओं को बांटे स्वीकृति पत्र गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत दतिया विधानसभा क्षेत्र के भागोर, बाजनी, अगोरा, गढ़ी, डोंगरपुर, बानौली, बहरूका, पचोखरा में महिलाओं का सम्मान कर उन्हें मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों का भी वितरण किया। मंत्री डॉ. मिशअरा ने ग्राम भागोर में 431, ग्राम बाजनी में 405, अगोरा में 326, गढ़ी में 285, डोंगरपुर में 428, बानौली में 194, बहरूका में 361 और पचोखरा में 459 बहनों को स्वीकृति पत्र वितरित किए।
आज भी बांटे जाएंगे महिलाओं को स्वीकृति पत्र गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा 5 जून सोमवार से 6 जून तक के जिले के प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री डॉ. मिश्रा सोमवार को सुबह 10 बजे ग्राम गरेरा, सुबह 10.30 बजे ग्राम उदगंवा, सुबह 11 बजे ग्राम पलोथर में लाड़ली बहना योजना के आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहीं शाम 4 बजे ग्राम मुडऱा में, शाम 4.30 बजे ग्राम उर्दना में, शाम 5 बजे ग्राम नयाखेड़ा में, शाम 5.30 बजे ग्राम वरधुंवा में, शाम 6 बजे ग्राम सतलोन में, शाम 6.30 बजे ग्राम बसई में लाड़ली बहना योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 7.30 बजे दतिया स्टेडियम में लाड़ली बहना योजना के आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।