दतिया

पति जान गया था पत्नी का घिनौना राज, उतार डाला मौत के घाट

पत्नी ने आशिक व अपने भाई के साथ मिलकर की थी पति की हत्या

दतियाApr 02, 2023 / 06:06 pm

Shailendra Sharma

दतिया. अवैध संबंधों में एक बार फिर कत्ल की खौफनाक वारदात हुई। इस बार घटना दतिया की है जहां दिनारा थाना पुलिस ने तीन दिन पूर्व हुई एक युवक की हत्या के मामले में उसकी पत्नी, साले व पत्नी के आशिक को गिरफ्तार किया है। पति अपनी पत्नी व उसके आशिक के अवैध संबंधो के बारे में जान गया था और पत्नी की आशिकी में रोड़ा बन रहा था जिसके कारण आरोपियों ने उसे मौत की नींद सुला दिया था।

 

ससुराल में मिली थी खून से सनी लाश
जानकारी के मुताबिक 29 मार्च की रात को झांसी के रहने वाले रामकिशोर राजपूत की खून से सनी लाश दतिया जिले के बम्होरी गांव में उसकी ससुराल में मिली थी। मृतक के परिजन ने रामकिशोर की पत्नी रेखा व उसके भाई और आशिक अजय राजपूत पर हत्या के आरोप लगाए थे। जिसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरु की तो पहले तो आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

 

यह भी पढ़ें

बागेश्वर धाम के दरबार में नहीं ले गया पति तो पत्नी ने लगा ली फांसी




आशिक के लिए उजाड़ा अपना सुहाग
आरोपी पत्नी पूजा ने पुलिस को बताया कि पति रामकिशोर को उसके और अजय के बीच चल रहे अवैध संबंधों के बारे में पता चल गया था और वो रोड़ा बन गया। इसलिए उसने पति की हत्या की साजिश रची। पूजा ने साजिश में पहले अपने भाई मोहर सिंह को ये कहकर अपने साथ मिलाया कि पति रामकिशोर उसके साथ आए दिन मारपीट करता है और फिर आशिक अजय को भी पति की हत्या करने के लिए राजी कर लिया। प्लानिंग के तहत मायके आई पूजा ने पति रामकिशोर को बुलाया और फिर रात में सोते वक्त तीनों ने मिलकर उसकी लोहे के गड़ासे से हमला कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी रेखा उसके भाई मोहर सिंह और आशिक अजय को गिरफ्तार कर लिया है।

देखें वीडियो- कलेक्टर का एंग्री अवतार, गुंडे को जमकर हड़काया

Hindi News / Datia / पति जान गया था पत्नी का घिनौना राज, उतार डाला मौत के घाट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.