मामले को लेकर थरेट थाना प्रभारी परमानंद शर्मा ने बताया कि, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। मुखबिर से सूचना मिली थी कि, थाना क्षेत्र अंतर्गत भांडेर रोड पर अवैध रूप से शराब बनाने का कारोबार चल रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम के साथ बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। इस दौरान मौके पर करीब एक लाख रुपए कीमत का लहान मिला, जिसे पुलिस द्वारा नष्ट कर दिया गया है। इसके अलावा 110 लीटर अवैध शराब के जखीरे के साथ – साथ तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
यह भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा : मील की दीवार ढहने से 3 महिलाओं समेत 4 मजदूरों की मौत
यह आरोपी आए पुलिस गिरफ्त में
पुलिस ने छापामार कार्रवाई के दौरान वासुदेव पुत्र पप्पू कंजर निवासी इंदरगढ़ को 80 लीटर, अन्नू पुत्र पप्पू दास कंजर तथा ललिता पत्नी अशोक कंजर को 15 – 15 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से बरामद शराब की कीमत 17 हजार रुपए आंकी जा रही है। तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एस आई सोबरन सिंह तोमर, सियाशरण केवट, सियाराम गौड़, एएसआई कमल किशोर, नरेंद्र सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक मनोज पाल, बृजराज सिंह, बृजमोहन उपाध्याय, संतोष सिंह, राजेश शर्मा, आरक्षक अशोक कुमार, संदीप कौरव, अनिल मौर्य, भूपेंद्र कंषाना, चंद्रभान सिंह, अरविंद, राजपाल सिंह, अंजू राजे, धर्मेन्द्र शर्मा शामिल रहे।