
LAPTOP
सिंधी कैंप थाना पुलिस ने वोल्वो बसों से लैपटॉप चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर आठ लैपटॉप बरामद किए है। आरोपित दिल्ली से जयपुर की टिकट लेकर बस में सवार होते थे और जहां पर लैपटॉप पार किया वहीं उतर जाते थे।
उन्होंने बसों समेत अन्य स्थानों से तीन दर्जन से ज्यादा लैपटॉप चुराना स्वीकार किया है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम अशोक गुप्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लैपटॉप चोरी होने की वारदात की सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रतन सिंह के निर्देशन में टीम का गठन किया था।
वोल्वो बस परिचालक की सूचना के बाद पुलिस ने दिल्ली से जयपुर आ रही बस को सिंधी कैंप बस स्टैंड पर चैक किया तो मुख्य आरोपित 30 वर्षीय कमल कुमार भागने लगा। हरियाण और हाल दिल्ली निवासी कमल से पूछताछ की तो उसने लैपटॉप चोरी करना स्वीकार लिया।
पुलिस ने इसकी निशानदेही पर चूरू हाल दिल्ली निवासी 20 वर्षीय मुकेश और हरियाणा निवासी 25 वर्षीय योगेन्द्र उर्फ योगेश को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से आठ लैपटॉप बरामद किए है।
jaipur/video-action-of-acb-in-jobner-municipality-2508536.html">
मुख्य आरोपित कमल कुमार पर शेयर मार्केट का काफी पैसा उधार हो गया था। इसके बाद मुम्बई में घोड़ो की रेस पर बेटिंग लगाने में करीब 3-4 लाख रुपए हार गया।
Published on:
11 Mar 2017 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
