scriptखरीदारी से पहले हो जाएं सावधान! नामी कंपनी के नाम से बिक रहा नकली सामान | fake products being sold in the name of havells company | Patrika News
दतिया

खरीदारी से पहले हो जाएं सावधान! नामी कंपनी के नाम से बिक रहा नकली सामान

इंदरगढ़ पुलिस ने नामी कंपनी ‘हेवल्स’ के नाम से बाजार में बिक रहे बिजली के नकली घरेलू तार को जब्त किया है।

दतियाJan 16, 2022 / 07:08 pm

Faiz

News

खरीदारी से पहले हो जाएं सावधान! नामी कंपनी के नाम से बिक रहा नकली सामान

दतिया. मध्य प्रदेश के दतिया जिले की इंदरगढ़ पुलिस ने नामी कंपनी ‘हेवल्स’ के नाम से बाजार में बिक रहे बिजली के नकली घरेलू तार को जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य तथा एसडीओपी सेवड़ा उपेंद्र कुमार दीक्षित के कुशल मार्गदर्शन में नकली सामानों की बिक्री पर नकेल कस्ते हुए कार्रवाई की है।


बता दें कि, इंदरगढ़ पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर इंदरगढ़ बाज़ार में बिक रहे हेवल्स कंपनी के नाम से नकली घरेलू तारो के पैकटों को जब्त किया है। शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपीयों राम गोस्वामी पुत्र केशव प्रसाद गोस्वामी निवासी इंदरगढ़ और आदर्श अग्रवाल पुत्र राकेश अग्रवाल निवासी इंदरगढ़ से उनकी दुकानों केशव स्टेशनरी एंड इलेक्ट्रिकल्स तथा अग्रवाल इलेक्ट्रिकल्स एंड स्टेशनरी से हेवल्स कंपनी के नाम से बिक रहे नकली घरेलू तारों के 53 पैकट कीमती 55 हज़ार को जप्त किया गया है।


कारर्वाई में इस पुलिस टीम की अहम भूमिका

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक परमानंद शर्मा, उप निरीक्षक अमित कुमार, सहायक उप निरीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा, सहायक उप निरीक्षक कमल किशोर, प्रधान आरक्षक कामेश गौतम, प्रधान आरक्षक बृजमोहन, आरक्षक रमेश अर्गल, आरक्षक संदीप, आरक्षक अरविंद कुमार की विशेष भूमिका रही।

 

यह भी पढ़ें- पत्नी का गला घोटकर मारा फिर खुद भी लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखी दिल दहला देने वाली वजह

 

नशे के खिलाफ दीवार बनकर खड़ा सेना अधिकारी – देखें Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x873xq5

Hindi News / Datia / खरीदारी से पहले हो जाएं सावधान! नामी कंपनी के नाम से बिक रहा नकली सामान

ट्रेंडिंग वीडियो