बीवी-बच्चे को घर से निकाला, जान से मारने की दी धमकी
एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंची पीड़ित पत्नी ने डॉक्टर पति के खिलाफ शिकायत करते हुए बताया कि उसके पति जिला अस्पताल में चाइल्ड स्पेशलिस्ट हैं जो कि शराब पीने के बाद अपना आपा खो बैठते हैं। कई बार शराब के नशे में उसे प्रताड़ित कर चुके हैं सोमवार की रात भी पति ने उनके साथ मारपीट की लेकिन जब वो बच्चे को चोट पहुंचाने लगे तो उनसे सहन नहीं हुआ और उन्होंने विरोध किया। इससे गुस्साए डॉक्टर पति ने उन्हें व बच्चे दोनों को घर से बाहर निकाल दिया। इस बात की जानकारी जब पीड़ित पत्नी ने अपने पिता को दी तो वो भी घर पहुंचे और पति को समझाने की कोशिश की लेकिन उसने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर वो घर वापिस लौटी तो जान से मार दूंगा। जिसके बाद पीड़ित पतनी अपने बच्चे को लेकर एक रिश्तेदार के घर पहुंची और रात गुजारने के बाद सुबह एसपी से मामले की शिकायत की।
लेडी सिंघम के नाम से मशहूर महिला DSP से मारपीट, पति ने दीवार पर दे मारा सिर
पति-पत्नी दोनों हैं डॉक्टर
पढ़े लिखे और डॉक्टरी पेशे से जुड़े परिवार में हुई इस घटना की चर्चा शहर में जोरों पर है। बता दें कि आरोपी पति डॉक्टर जिला चिकित्सालय में चाइल्ड स्पेशलिस्ट हैं जबकि उनकी पत्नी एक निजी अस्पताल में प्रैक्टिस करती हैं। एसपी ने पीड़ित पत्नी की शिकाकत सुनने के बाद महिला थाना पुलिस को मामला दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।