बताया जा रहा है कि किले की कच्ची दीवार ढहकर उसकी जद में मौजूद कच्चे मकान और झोपड़ियों पर आ गिरी। सामने आई जानकारी के अनुसार, मलबे के नीचे कुल 9 लोग दब गए। गुरुवार तड़के हुए इस सनसीखेज हादसे के बाद चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। दीवार के मलबे से कुल 7 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
2 और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका
फिलहाल, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम के साथ प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और रेस्मौक्जूयू ऑपरेशन शुरु किया। मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि ये घटना दतिया के खलका पुरा वार्ड में घटी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। यह भी पढ़ें- सावधान! आपके शहर में तेजी से पाव पसार रहा है डेंगू, सामने आए 201 संक्रमित, 1 की मौत
पूर्व गृहमंत्री ने जताया दुख
मामले में पूर्व गृहमंत्री और भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने दुख व्यक्त किया है। उनके गृह जिले में हुई इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए डॉ. मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘दतिया में किले की दीवार गिरने की दुःखद घटना से अत्यधिक पीड़ा में हूं, घटना में पीड़ित मेरे सभी परिवार जनों को ईश्वर धैर्य रखने की शक्ति प्रदान करें, मैं अधिकारियों के निरंतर संपर्क में हूं, घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका हूं, शीघ्र ही आप लोगों के बीच पहुंच रहा हूं।’ यह भी पढ़ें- वृन्दावन की तरह एमपी में मनी राधाष्टमी, राधे-राधे के जयकारों से गूंज उठा शहर, देखें अद्भुत नजारा