प्रत्येक पात्र हितग्राही को मिले योजनाओं का लाभ इंदरगढ़। मप्र जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्थाओं के तत्वावधान में नारद जयंती के उपलक्ष्य में श्रंखलाबद्ध कार्यक्रमों को लेकर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में सांसद संध्या राय उपस्थित रही। उन्होंने कहा कि हमें पात्र हितग्राहियों के लिए संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। वंचित हितग्राहियों को भी लाभदिलाने में सभी को मिलजुलकर प्रयास करना है ताकि सभी पात्र हितग्राहियों को यथोचित लाभ प्राप्त हो सके। राय ने राज्य एवं केन्द्र सरकार के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में व्यापक जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया ने की। उन्होंने कहा कि जन अभियान परिषद की गतिविधियों के माध्यम से जन-जन को जोडऩा है ताकि हर व्यक्ति योजनाओं से लाभान्वित व जागरूक हो सके। कार्यक्रम के प्रारंभ में जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक मुनेन्द्र शेजवार ने कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस मौके पर अतिथियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर हार्टफुलनेस हैदराबाद से आई नलिनी ने ध्यान के महत्व एवं हमारे जीवन में ध्यान कैसे परिवर्तन ला सकता है इसके बारे में विचार व्यक्त किए। इसीक्रम में हार्टफुलनेस के जिला समन्वयक डॉ. सुशील प्रजापति ने भी जानकारी प्रदान की।
इस मौके पर रामजीशरण राय, प्रदीप कुशवाहा समेल समितियों के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल पुजारी ने एवं आभार गजेन्द्र पांडे ने व्यक्त किया।