Artical 370 : छत्तीसगढ़ की बेटी के हवाले है कश्मीर के हालात, वहां तैनात इकलौती IPS अधिकारी हैं नित्या
पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने ‘दंतेश्वरी फाइटर नाम से 30 महिला कमांडो की फ़ौज तैयार की है। ये दंतेश्वरी फाइटर्स एंटी नक्सल ऑपरेशन पर भी जाती हैं। दंतेश्वरी फाइटर्स का कहना है कि कभी माओवादी संगठन में हम तिरंगा उतारकर काला झंडा फहराते थे। लेकिन जब से मुख्यधारा में शामिल हुए हैं तब से आजादी महसूस हो रही है।जबतक थी सांस लडे वो, छत्तीसगढ़ के स्वतंत्र संग्राम सेनानी की अमर गाथा
यह भी महसूस करते हैं कि वहां जान के खतरे के बीच हमेशा अपने परिवार को और अपने भाई-बहन को खो देने का डर बना रहता था। सरकार की आत्मसमर्पण नीति को जाना और उससे प्रभावित होकर समर्पण किया। अब ट्रेनिंग लेकर पुलिस में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हम दूसरों से भी अपील करते हैं कि आजादी तो तिरंगे के नीचे है। यहां किसी तरह का भय नहीं, सब भाईचारे के साथ रहते हैं।