Shri Raghav Mandir: मंदिर में लगा भक्तों का तांता
केरल से आते हैं विशेष पुजारी: लौह नगरी किरंदुल में भगवान अय्यप्पा की इकचालीस दिवसीय विशेष आराधना का पर्व स्थानीय राघव मंदिर में धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान विशेष तौर पर केरल राज्य से पुजारियों को आमंत्रित किया गया है जो शुबह शाम भगवान अय्यप्पा की विशेष आराधना में लगे हैं। इस दौरान पुरे मंदिर परिसर में आकर्षक साज सज्जा भी की गयी है जिससे भक्तों का ताँता लगा हुआ है। यह भी पढ़ें: Maa Danteshwari Mandir: मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर में लगाए गए ‘क्यूआर कोड’, अब ऐसे मिलेगी ऐतिहासिकता और धार्मिक महत्व की जानकारी… अय्यप्पा सेवा समिति के सचिव जी के राजिव और अध्यक्ष ए अनिल ने जानकारी देते बताया की प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी भगवान अय्यप्पा की 41 दिवसीय विशेष पूजा स्थानीय मंदिर प्रांगन में स्थानीय नगर वासियों और परियोजना के विशेष सहयोग से किया जा रहा है। उन्होंने बताया की 16 नवम्बर से लेकर 26 दिसम्बर तक भगवान अय्यप्पा की विशेष आराधना की जाएगी।