bell-icon-header
दंतेवाड़ा

सिरप में मिलाकर बेच रहा था ऐसी चीजें… कीमती माल देखकर पुलिस के उड़े होश, गिरफ्तार

Crime News : पुलिस अधीक्षक गौरव रा के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन, उन्नति ठाकुर एसडीओपी के पर्यवेक्षण में एवं निरीक्षक धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में गीदम पुलिस लगातार अवैध कार्यो में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है।

दंतेवाड़ाDec 30, 2023 / 03:29 pm

Kanakdurga jha

Dantewada Crime News : जिले में अवैध प्रतिबंधित नशीली दवा, अपराधों की रोकथाम एवं असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव रा के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन, उन्नति ठाकुर एसडीओपी के पर्यवेक्षण में एवं निरीक्षक धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में गीदम पुलिस लगातार अवैध कार्यो में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है।
यह भी पढ़ें

Corona Alert : जगदलपुर में कोरोना का आतंक… CRPF जवान समेत इतनों का रिपोर्ट आया पॉजिटिव, अलर्ट



एक आरोपी पर पूर्व में भी एनडीपीएस की कार्रवाई

28 दिसंबर को मुखबीर से सूचना मिली की गुमडा रोड हाउरनार मोड के पास दो व्यक्ति जिनका नाम वीर कुमार झा और हितेश बेंजाम प्रतिबंधित नशीली सिरप अवैध रूप से बिक्री करने के लिए रखे हुये है, मुखबीर की सूचना पर गीदम थाना पुलिस द्वारा त्वारित कार्य करते हुए वैधानिक कार्यवाही हेतु टीम रवाना की गई।
घटना स्थल गुमडा रोड हाउरनार पहुंचकर संदेही वीर कुमार झा और हितेश बेंजाम को घेराबंदी कर पकडा गया जिनकी विधिनुसार कार्यवाही करते हुए तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से कुल 50 नग नशीली सीरफ 50 नग सीलबंद सीसी मिला। दोनों आरोपियो के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए विधिवत् गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक निर्मल वर्मा, सउनि पंकजधर, प्रआर 718 बीरेन्द्र नाग, आरक्र 972 भील कुमार नाग का योगदान रहा।
यह भी पढ़ें

झगड़े के बाद गला घोंटकर की हत्या, गड्ढा खोदकर दफनाई लाश और सबूत… आजीवन कारावास



Hindi News / Dantewada / सिरप में मिलाकर बेच रहा था ऐसी चीजें… कीमती माल देखकर पुलिस के उड़े होश, गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.