बता दें कि राजनाथ को सुनने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। दंतेवाड़ा के बाद राजनाथ सिंह बालोद में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। बालोद में सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में चुनावी सभा का अयोजन होगा। इसके बाद रक्षा मंत्री 4.30 बजे दिल्ली रवाना होंगे।
– लम्बे समय के बाद आया हूं फिर भी आप लोगों ने फूलों का हार पहना कर स्वागत किया
– छत्तीसगढ़ के साथ मेरा बहुत अटूट रिश्ता है पहली विधानसभा का चुनाव हुआ था तो उस समय पार्टी की तरफ से, केंद्र की तरफ से प्रभारी बन के यहां आया था
– विधानसभा और लोकसभा का चुनाव एक साथ करा दिया जाए ताकि जनता का समय बचे। इस प्रस्ताव का जनता ने दिल खोलकर स्वागत किया
– कांग्रेस लम्बे समय तक यहां सरकार चलाई लेकिन उन्होंने सिर्फ भ्रष्टाचार किया कभी खाद घोटाला, गोबर घोटाला तो कभी कुछ और घोटाला
– यहां कांग्रेस के चलते तो गोठान, गोबर का घोटाला भी हो गया
– विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री बने जो बहुत ही सहेज व सरल है जो हर एक काम को शांतिपूर्ण कर रहे है
– यदि हमारा भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है तो वो हमारे प्रधानमंत्री का संकंल्प है जिसके चलते आज विकसित भारत बना
– हमारे प्रधानमंत्री ने करिश्मा किया है पहले हमारा भारत गरीब देश माना जाता था, लेकिन आज भारत की हैसियत बढ़ गई है
– अब भारत जो बोलता है उसे कान खोलकर दुनिया सुनती है
– पहले कांग्रेस अपनी शिकायत दूसरे देशों के पास लेकर जाती थी लेकिन आज दुनिया हमारे पास आती है
– छत्तीसगढ़ के साथ मेरा बहुत अटूट रिश्ता है पहली विधानसभा का चुनाव हुआ था तो उस समय पार्टी की तरफ से, केंद्र की तरफ से प्रभारी बन के यहां आया था
– विधानसभा और लोकसभा का चुनाव एक साथ करा दिया जाए ताकि जनता का समय बचे। इस प्रस्ताव का जनता ने दिल खोलकर स्वागत किया
– कांग्रेस लम्बे समय तक यहां सरकार चलाई लेकिन उन्होंने सिर्फ भ्रष्टाचार किया कभी खाद घोटाला, गोबर घोटाला तो कभी कुछ और घोटाला
– यहां कांग्रेस के चलते तो गोठान, गोबर का घोटाला भी हो गया
– विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री बने जो बहुत ही सहेज व सरल है जो हर एक काम को शांतिपूर्ण कर रहे है
– यदि हमारा भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है तो वो हमारे प्रधानमंत्री का संकंल्प है जिसके चलते आज विकसित भारत बना
– हमारे प्रधानमंत्री ने करिश्मा किया है पहले हमारा भारत गरीब देश माना जाता था, लेकिन आज भारत की हैसियत बढ़ गई है
– अब भारत जो बोलता है उसे कान खोलकर दुनिया सुनती है
– पहले कांग्रेस अपनी शिकायत दूसरे देशों के पास लेकर जाती थी लेकिन आज दुनिया हमारे पास आती है
आगे राजनाथ सिंह ने कहा…. – जब- जब कांग्रेस की सरकार रही है किसी न किसी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है
– वो pm मोदी को जेल भेजना चाहते थे लेकिन आज उनके नेता ही जेल चले गए
– जब हम 100 पैसा दिल्ली से भेजते है तो 10 पैसा ही लोगों तक पहुंचता है
– लेकिन PM मोदी के चलते 100 का 100 पैसा दिल्ली पहुंचता है एक भी पैसा भ्रष्टाचार में नहीं जाता है
– आजाद भारत में गरीबों व किशोरों की चिंता सिर्फ मोदी ने की है और किसी ने नहीं
– आदिवासी के लिए अलग से मंत्रलाय बनाया हमारे मोदी ने और मोबाइल के माध्यम से ट्रांजेक्शन भी हो रहा है
– जब जब चुनाव आया है या कांग्रेस ने घोषणा पत्र में जो वादा किया आज तक उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया
– लेकिन हमने जो वादा किया वो पूरा करेंगे
– गरीब माता- बहनों को गैस चूल्हा से लेकर हर चीज का लाभ प्रधानमंत्री के चलते ही मिला है
– मोदी ने सिर ढकने के लिए छत दी, पानी की सुविधा दी यहां तक आज – 25 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से बहार हुए
– 10 साल बाद बच्चे पूछेंगे कि कौन कांग्रेस जैसे हमारे भारत से डायनासोर लुप्त हुआ वैसे ही कांग्रेस लुप्त होते जा रही है
– लगातार कांग्रेस कमजोर होती जा रही है
– बिग बॉस शो की तरह कांग्रेस की हालत होती जा रही है, कांग्रेस जंग लगा हुआ लोहा है
राहुल गांधी की बस्तर में चुनावी सभा Rahul Gandhi in Bastar: इसी कड़ी में आज राहुल गांधी भी दंतेवाड़ा के गीदम पहुंचे। जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट जगदलपुर पहुंचे और सभा स्थल के तैयारियों का जायजा लिया। पीएम मोदी ने जिस ब्लॉक में सभा की थी राहुल भी वहीं से सभा करते हुए मोदी को जवाब देते दिखे।