दंतेवाड़ा

NMDC खदान से हो रही थी लौह अयस्क की चोरी! पुलिस ने किए दो ट्रक जब्त…

NMDC: एनएमडीसी माइंस एरिया में लौह अयस्क परिवहन करने वाली गाड़ियों को खनन, वन विभाग की जांच के बाद ही निकलने दिया जाता है। इसके बाद भी तस्करी रुक नहीं रही है।

दंतेवाड़ाOct 03, 2024 / 01:08 pm

Laxmi Vishwakarma

NMDC: पुलिस ने मंगलवार देर रात लौह अयस्क से भरे दो ट्रकों को पकड़ा है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इन तीनों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। लंबे अरसे के बाद पुलिस ने ऐसी कोई कार्रवाई की है।

NMDC: ऐसे हो रहा था अवैध खनन

जानकारों ने बताया कि किरन्दुल में जहां से मालवाहक में लौह अयस्क रैक में वैध रूप से भरा जाता है वही से ठीक 100 मीटर की दूरी से लौह अयस्क का अवैध करोबार चल रहा है। पुलिस इस मामले की पड़ताल को लेकर किरन्दुल साइट तक पहुंची। अवैध लोहे को जगदलपुर ले जाया जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार इन ट्रकों को एक शख्स किरन्दुल से गीदम तक पार करवाने जुटा हुआ था दंतेवाड़ा पुलिस ने इसे भी पकडऩे का प्रयास किया है। काली स्कार्पियो में सवार यह सहयोगी भागने में कामयाब रहे।

ओवरलोडेड थी वाहनें

NMDC: मामले से जुड़े तीन व्यक्तियों को हिरासम में लिया गया है। जिन ट्रकों को पुलिस ने जब्त किया है उनमें ओव्हर लोड माल भरा गया है। एक ट्रक में करीब 55 से 60 टन लौह अयस्क है। इससे पहले भी एक ट्रक नारायणपुर का लोहा तस्करी करते पकड़ा गया था।
यह भी पढ़ें

CG NMDC: बस्तरिया राज मोर्चा ने NMDC के खिलाफ चेकपोस्ट में दिया धरना, 8 सूत्रीय मांगों को लेकर किया चक्काजाम

किरन्दुल से पालनार होते हुए लौह अयस्क से भरे ट्रकों का पार करवाया जाता है सूत्रों का कहना है देर रात दो ट्रक नहीं चार ट्रक थे। दो ट्रकों को अभी भी तस्करों ने छिपा कर खड़ा किया है। बचेली के रहने वाले जलंधर से पुलिस पूछताछ कर रही है। किरन्दुल से पालनार होते हुए लौह अयस्क से भरे ट्रकों का पार करवाया जाता है।
यहां से पार होने में किरन्दुल थाना, कुआकोंडा थाना पड़ते है। इसके साथ ही वनोपज और खनिज नाका पड़ता है। यदि पूरी तस्करी का भेद खोलना है तो सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। इस अवैध करोबार का पूरा सफेद सच सामने आ जाएगा।

राजस्व,वन और माईनिंग अफसरों की मिलीभगत

लौह अयस्क का ऐसा अवैध परिवहन लंबे समय से जारी है। छिटपुट कार्रवाई को छोड़ दिया जाए तो यह आए दिन का मामला हो गया है। इसमें वन अफसर और माईनिंग ऑफीसर की मिली भगत से इंकार नहीं किया जा सकता है।
चूंकि इनके नाक के नीचे से वाहनेें पार होती हैं। (NMDC) जिस ट्रक को पकड़ा गया है वह नारायणपुर रानू लाल बघेल का बताया जा रहा है इसका नंबर सी जी 04 एम ए 8941 है। दूसरा ट्रक धमतरी के रहने वाले पदम भंसाली का जिसका नंबर सी जी 15 ए सी 5708 ट्रक है।

कार्रवाई जारी

लौह अयस्क से भरे दो ट्रकों को जब्त किया है। साथ ही तीन संदेहियों को हिरासत में लिया गया है। इन से पूछताछ की जा रही है। किरन्दुल पुलिस टीम गई थी, वहां दो पॉकलेन को थाना में खड़ा करवाया है। अवैध लौह अयस्क से भरे ट्रक जगदलपुर की ओर जा रहे थे। हिरासत में लिए गए संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। इनसे पूछताछ के बाद ही आगे कुछ कह सकते हैं।

विजय पटेल, थाना प्रभारी कोतवाली दंतेवाड़ा

NMDC: दो पोकलेन से भरा गया था एनएमडीसी का लौह अयस्क पुलिस के मुताबिक यह लौह अयस्क एक नंबर का है। एनएमडीसी के इस अयस्क को अवैध तरीके से यही से 2 पोकलेन से भरा गया था। दोनों मशीन को पुलिस ने किरन्दुल थाना में खड़ी करवाया है। पुलिस आपरेटर से पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Dantewada / NMDC खदान से हो रही थी लौह अयस्क की चोरी! पुलिस ने किए दो ट्रक जब्त…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.