कोर्ट से राहत के बावजूद एनएमडीसी(NMDC Dantewada) को निर्बाध रूप से लौह अयस्क की ढुलाई का संचालन में दिक्कत हो रही है। बताया जा रहा है नियमों को शिथिल करने एनएमडीसी और राज्य शासन के बीच मधुर संबंध बरकार रखने को लेकर उच्चस्तरीय बैठक चल रही है। बीते सप्ताह भर से जारी इस विवाद का आखिरकार अंत हाईकोर्ट में जाकर हुआ। अब प्रबंधन व वन विभाग दोनों ही पक्ष अपने अपने दावो को सही ठहरा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पुलिस के लिए सफलता भरा रहा साल 2022, जवानों ने 11 मुठभेड़ों में 9 नक्सलियों को किया ढेर
ट्रक मालिको की मुश्किलें बढ़ी
इससे पूर्व एनएमडीसी(NMDC Dantewada) अपने ग्राहकों से एक मुश्त भुगतान वसूलकर वन विभाग को अदा करता रहा है जिससे ट्रकों की लोडिंग रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच चुकी थी पर वन विभाग के नियमों का पालन करते हुए 100 वाहनों में भी लोडिंग हो पाना मुश्किल नज़र आ रहा है। बैलाडीला ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन में 800 से अधिक ट्रके संचालित हैं ऐसे में एक ट्रक मालिक को दूसरे फेरे के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ सकता है। फिलहाल ट्रकों के लोडिंग के विषय मे कोई चर्चा नही हो रही है।