पिछले पांच दिनों से चल रहे आदिवासी आंदोलन (Tribal Movement) को नक्सलियों (naxalite) ने देने का ऐलान किया है। उन्होंने एस्सार इंडिया लिमिटेड कंपनी (essar india ltd) के पास मंगलवार को पर्चे फेंके हैं जिसमें बस्तर डिवीजन कमिटी की तरफ फेके गए पर्चे में कारपोरेट घराने अडानी के साथ किये गए समझौते को रद्द करने की मांग करते हुए आदिवासियों से अपील की है
दंतेवाड़ा•Jun 11, 2019 / 03:48 pm•
Karunakant Chaubey
नक्सलियों ने किया आदिवासियों का समर्थन, बैलाडीला आंदोलन को और तेज करने की अपील
दंतेवाड़ा. दंतेवाड़ा के किरंदुल में पिछले पांच दिनों से चल रहे आदिवासी आंदोलन (Tribal Movement) को नक्सलियों (Naxalite) ने देने का ऐलान किया है। उन्होंने एस्सार इंडिया लिमिटेड (essar india ltd) कंपनी के पास मंगलवार को पर्चे फेंके हैं जिसमें बस्तर डिवीजन कमिटी की तरफ फेके गए पर्चे में कारपोरेट घराने अडानी के साथ किये गए समझौते को रद्द करने की मांग करते हुए आदिवासियों से अपील की है। उन्होंने अपने पर्चे में लिखा है कि जल,जंगल और जमीन के लिए संघर्ष को तेज करें।इससे पहले भी नक्सली (Naxalite) इस आंदोलन (Tribal Movement) का समर्थन करने की बात कह चुके हैं।
Hindi News / Dantewada / नक्सलियों ने किया आदिवासियों का समर्थन, बैलाडीला आंदोलन को और तेज करने की अपील