Naxali Arrest: तूफान वाहन पर लगाया गया था आईईडी ब्लास्ट
आईईडी के परिवहन के अलावा, वह घातक हमले को अंजाम देने के लिए मुख्य मॉड्यूल को सुरक्षा, लॉजिस्टिक्स सहायता प्रदान करने में लगा हुआ था। यह हमला 26 अप्रैल 2023 को दोपहर करीब 1.20 बजे हुआ। जब नक्सलियों ने अरनपुर के पेड़का चौक के पास डीआरजी दल द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे तूफान वाहन पर घात लगाकर आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया था। छत्तीसगढ़ पुलिस ने पिछले साल इस मामले में 26 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। फरवरी 2024 में जांच का जिमा संभालने वाली एनआईए सीपीआई के कार्यकर्ताओं द्वारा सुरक्षा बलों पर हमले के पीछे की बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए अपनी जांच जारी रखे हुए है।
यह भी पढ़ें
Naxal Victims: हमारा पुराना बस्तर लौटा दीजिए… गृहमंत्री अमित शाह से मिले नक्सल पीड़ितों ने बयां किया दर्द, देखें Photos
बीजापुर व सुकमा में भी दी दबिश
Naxali Arrest: एनआईए ने गुरुवार सुबह सिर्फ बीजापुर के चार ठिकानों पर ही नहीं बल्कि सुकमा जिले के जगरगुंडा के एक ठिकाने पर भी छापा मारा था। एनआईए मुख्यालय से जारी प्रेस नोट में इस बात की पुष्टि की गई है। बताया गया कि बीजापुर और सुकमा जिले में छापामार कार्रवाई की गई। जगरगुंडा में जहां छापा मारा गया वहां से स्मार्ट फोन, सिम कार्ड सहित कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं। मामला गजेंद्र मंडावी और लक्ष्मण कुंजाम की गिरफ्तारी से जुड़ा है। मई 2023 में बीजापुर पुलिस ने दोनों पर एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने इनसे 6 लाख रुपए की बरामदगी की थी। दोनों नक्सलियों के लिए पैसे जमा करने जा रहे थे।