दंतेवाड़ा

CG Naxal: जंगल से गिरफ्तार हुआ 1 लाख रुपए का इनामी नक्सली… सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने की कार्रवाई

CG Naxal News: आरोपी आयता मरकाम बुरगुम पंचायत जनताना सरकार अध्यक्ष के पद पर कार्यरथ था। जिस पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1 लाख का इनाम घोषित है।

दंतेवाड़ाJul 25, 2024 / 01:46 pm

Kanakdurga jha

Dantewada Naxal: थाना अरनपुर के ग्राम बुरगुम नीलावाया क्षेत्र में नक्सल गतिविधि की सूचना मिलने पर डीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स की टीम नक्सल गश्त सर्च अभियान और एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई के लिए थाना क्षेत्र में रवाना हुए थे की सर्चिंग के दौरान ग्राम बुरगुम के पास एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस बल को देखकर छिपने का प्रयास कर रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया । जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम आयता मरकाम होना बताया।
यह भी पढ़ें

CG Naxal: 2 लाख इनाम के खूंखार नक्सली ने किया सरेंडर, अब तक किए कई बम ब्लास्ट और हत्या

डीआरजी कार्यालय में संदेही को लाकर विस्तृत पूछताछ करने पर संदेही ने नक्सली संगठन में सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य करना स्वीकार किया साथ ही थाना अरनपुर के अरनपुर आइइडी ब्लास्ट, विधानसभा चुनाव के दौरान आइइडी लगाना, पुलिस बल पर हमला, ग्रामीणों की जनदालत में हत्या जैसी 08 विभिन्न मामलों में अपराध करना स्वीकार किया।
आरोपी आयता मरकाम बुरगुम पंचायत जनताना सरकार अध्यक्ष के पद पर कार्यरथ था। जिस पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1 लाख का इनाम घोषित है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

Hindi News / Dantewada / CG Naxal: जंगल से गिरफ्तार हुआ 1 लाख रुपए का इनामी नक्सली… सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने की कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.