दंतेवाड़ा

Naxal Attack : बिजापुर-दंतेवाड़ा में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़, जमकर हुई गोलीबारी… नक्सल कैंप ध्वस्त

CG Naxal Attack : दंतेवाड़ा-बीजापुर के सरहदी इलाके में बुधवार सुबह पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। (naxal attack)

दंतेवाड़ाFeb 22, 2024 / 01:29 pm

Kanakdurga jha

Dantewada- Bijapur Naxal Attack : दंतेवाड़ा-बीजापुर के सरहदी इलाके में बुधवार सुबह पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। आधा घंटे से अधिक देर तक दोनों ओर से गोली बारी हुई। इसके बाद नक्सली भाग खड़े हुए। पुलिस ने इलाके की सर्चिंग की तो पता चला कि वहां पर नक्सलियों ने कैंप बना रखा था।
यह भी पढ़ें

Ramlalla Darshan Yojana : रामलला दर्शन के लिए जारी हुआ गाइडलाइन, पहले इन्हें मिलेगा मौका.. लॉटरी से होगा चयन



Dantewada Naxal Attack : इस कैंप को पुलिस ने ध्वस्त किया। इधर कुछ नक्सलियों के मुठभेड़ में घायल होने का दावा पुलिस कर रही है। (naxal attack) दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने घटना की पुष्टि की है। (naxal terror) पुलिस को सूचना मिली थी कि पीडिया-हितावर के जंगल में नक्सलियों की पश्चिम बस्तर डिवीजन मूवमेंट देखी गई है। इनपुट के आधार पर सर्चिंग ऑपरेशन शुरू हुआ। (bijapur naxal attack) जवान जैसे ही नक्सलियों के नजदीक पहुंचे। (bijapur naxal terror) उन्होंने घात लगाकर उन पर फायरिंग शुरू कर दी।

Hindi News / Dantewada / Naxal Attack : बिजापुर-दंतेवाड़ा में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़, जमकर हुई गोलीबारी… नक्सल कैंप ध्वस्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.