मंदिर में 6 स्कैनर लगाए गए हैं, जिन्हें गूगल के माध्यम से स्कैन करके
श्रद्धालु मंदिर के इतिहास, शक्तिपीठ का विवरण, अन्नम देव की भूमिका, (Maa Danteshwari Mandir) देवी महिमा, भैरमों की जानकारी और अन्य महत्वपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
Maa Danteshwari Mandir: इसके अलावा, नवरात्रि और दंतेवाड़ा के ऐतिहासिक फागुन वार्षिक मेले का भी विवरण इन क्यूआर कोड्स के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है। जाहिर है इससे मंदिर में आने वाले हजारों (Maa Danteshwari Mandir) श्रद्धालुओं को बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के मंदिर की धार्मिकता तथा
ऐतिहासिकता से आसानी से परिचित हो जाएंगे।
यहां देखें इससे संबंधित खबर
छत्तीसगढ़ के इस प्राचीन मंदिर में कभी दी जाती थी नरबलि
मंदिर प्रागण में नदी के समीप आठ भैरव भाईयों का आवास माना जाता है। इसलिए इसे तांत्रिकों की साधना स्थली माना जाता है।
यहां पढ़ें पूरी खबर… अब नए जिम्मेदारों को यह काम सौंपा
मांई दंतेश्वरी कारीडोर, दंतेवाड़ा प्रशासन का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। शारदीय नवरात्र पर इसे पूर्ण होना था, लेकिन यह हो न सका।
यहां पढ़ें पूरी खबर…